
टुलिप ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर 35 लाख देने का झांसा देकर की ठगी, आरोपी प्रकाश चंद जैन सहित चार गिरफ्तार, संपत्ति कुर्क की तैयारी
दुर्ग में चिटफंड स्कीम के नाम पर 57 लोगों से 14 लाख की ठगी कर फरार हुआ आरोपी आखिरकार 9 साल बाद भोपाल से दबोचा गया। मास्टरमाइंड प्रकाश चंद जैन ने टुलिप ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर देशभर में नेटवर्क फैलाकर करोड़ों की ठगी की थी। आरोपी पहले से ही STF के मामले में जेल में था, जिसे प्रोडक्शन वारंट के तहत दुर्ग लाया गया है।
दुर्ग। चिटफंड योजना के नाम पर लोगों को लाखों रुपए का सपना दिखाकर ठगी करने वाला मास्टरमाइंड प्रकाश चंद जैन पुलिस की पकड़ में आ गया है। आरोपी को दुर्ग पुलिस ने भोपाल जेल से प्रोडक्शन वारंट के जरिए हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2016 में दुर्ग के 57 लोगों से आरोपी ने 14 लाख रुपये की ठगी की थी।
प्रकाश चंद जैन की कंपनी टुलिप ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड ने निवेशकों को यह झांसा दिया था कि 3,500 रुपए जमा करने पर तीन साल में 35 लाख रुपये और अन्य लाभ मिलेंगे। लालच में आकर कई लोगों ने पैसे लगाए, लेकिन कंपनी पैसे लेकर फरार हो गई।
पुलिस की जांच में सामने आया कि यह कंपनी 2008 में जयपुर में शुरू की गई थी और बाद में इसे राजस्थान सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया था। इसके बाद आरोपी ने मध्यप्रदेश, गुजरात, बिहार, हरियाणा, और राजस्थान सहित देश के कई हिस्सों में अपना नेटवर्क फैलाकर ठगी की।
दुर्ग पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है:
- प्रकाश चंद जैन (मास्टरमाइंड)
- प्रभुदयाल उजाला (49 वर्ष, दुर्ग)
- मनोज सोनी (45 वर्ष, छावनी भिलाई)
- सुरेश सोनी (45 वर्ष, भिलाई)
दुर्ग पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि आरोपी वर्तमान में भोपाल जेल में बंद था। पुलिस ने न्यायालय से अनुमति लेकर उसे दुर्ग लाया और दो दिन की रिमांड पर लिया गया है।
संपत्ति होगी कुर्क
पुलिस अब इन सभी आरोपियों की चल-अचल संपत्तियों की कुर्की की तैयारी में भी जुट गई है। मामला छावनी थाना में चिटफंड और धन परिचालन योजना अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है।