
पत्थर खदान के पानी में दिखा बोरी से बाहर निकला पैर, FSL टीम जांच में जुटी; मृतक की पहचान अज्ञात
रायपुर के राखी थाना क्षेत्र में एक पत्थर खदान के पानी में एक संदिग्ध बोरी तैरती मिली, जिसमें एक युवक की लाश बंद थी। स्थानीय लोगों ने बोरी से बाहर निकला मानव पैर देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और जांच शुरू की। तीन से चार दिन पुरानी लाश होने की आशंका जताई जा रही है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है और पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है।
रायपुर। राजधानी के राखी थाना क्षेत्र में स्थित बेंद्री गांव के पास एक परित्यक्त पत्थर खदान में गुरुवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब पानी में तैरती एक बोरी से मानव अंग झांकता दिखा। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर बोरी से युवक का शव बरामद किया।
बताया जा रहा है कि शव 3-4 दिन पुराना हो सकता है और इसे पहचान से बचाने के लिए बोरी में बंद कर खदान के पानी में फेंका गया। मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है और क्षेत्र में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच की जा रही है। एफएसएल और क्राइम ब्रांच की टीमें हत्या के एंगल से जांच कर रही हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है, हालांकि पुलिस हर संभावित पहलू पर काम कर रही है।