
कारगिल शहीद के शहादत दिवस पर हुडको कॉलोनी में श्रद्धांजलि सभा, सेना, पुलिस और जनप्रतिनिधियों ने की पुष्पांजलि अर्पित
कारगिल युद्ध में शहीद हुए भिलाई के वीर सपूत कौशल यादव की शहादत को नमन करते हुए आज हुडको कॉलोनी में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग ने युवाओं से आह्वान किया कि वे शहीद कौशल यादव के बलिदान को प्रेरणा बनाएं और राष्ट्रसेवा के लिए कटिबद्ध हों। समारोह में सेना, पुलिस, एनसीसी कैडेट्स और जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
भिलाई नगर ।कारगिल युद्ध के वीर योद्धा और भिलाई के गौरव, शहीद कौशल यादव की शहादत को स्मरण करते हुए शुक्रवार को हुडको कॉलोनी में उनकी प्रतिमा स्थल पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। दुर्ग रेंज के आईजी राम गोपाल गर्ग ने युवाओं से अपील की कि वे शहीद यादव के त्याग और समर्पण को अपने जीवन का मार्गदर्शक बनाएं। उन्होंने कहा, “देश के लिए प्राण न्यौछावर करना कोई साधारण कार्य नहीं, यह जज्बा हर युवा में होना चाहिए।”
श्रद्धांजलि सभा में शहीद की माता श्रीमती धनवंतरी यादव, पत्नी श्रीमती निशा यादव, पुत्र प्रतीक यादव सहित समस्त परिवारजन उपस्थित रहे। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, सेना के सेवारत और सेवानिवृत्त जवान, एनसीसी कैडेट्स, पूर्व राज्यमंत्री बदरुद्दीन कुरैशी, पूर्व विधायक अरुण वोरा, महापौर नीरज पाल समेत अनेक जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। छत्तीसगढ़ आर्मी फाउंडेशन के प्रतिनिधि हरप्रीत सिंह ने भावुक होकर कहा, “कौशल यादव की शहादत देख मैंने सेना में जाने का प्रण लिया था। आज यहां सैकड़ों कैडेट्स मौजूद हैं, जो उनके जीवन से प्रेरणा लेंगे।”
पूर्व सैनिक सेवा परिषद के संरक्षक पवन निषाद ने कहा कि कौशल यादव जैसे वीरों के कारण ही देश आज सुरक्षित है। उनकी वीरता को वीर चक्र से नवाजा गया था, और यह सम्मान आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति की प्रेरणा देता रहेगा।