
UIDAI ने दी चेतावनी: 7 साल के बाद बच्चों का आधार अपडेट जरूरी; टेक इंडस्ट्री में भारी हलचल, Intel करेगी 24 हजार कर्मचारियों की छंटनी
देश और दुनिया से दो बड़ी खबरें सामने आईं। पहली, आधार कार्ड को लेकर UIDAI ने सख्त रुख अपनाया है — यदि 7 वर्ष की उम्र के बाद बच्चों का बायोमेट्रिक डाटा अपडेट नहीं कराया गया तो उनका आधार डी-एक्टिवेट किया जा सकता है। दूसरी, अमेरिकी टेक इंडस्ट्री में उथल-पुथल जारी है। कंपनी एस्ट्रोनॉमर में CEO और HR हेड के बीच व्यक्तिगत संबंधों के चलते दोनों के इस्तीफे सामने आए हैं, वहीं Intel ने 24 हजार कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की है।
नई दिल्ली (ए)। देश में आधार कार्ड को लेकर बड़ी चेतावनी सामने आई है। UIDAI ने साफ किया है कि यदि किसी बच्चे की उम्र 7 वर्ष पार कर गई है और अब तक उसका बायोमेट्रिक अपडेट नहीं कराया गया है, तो उसका आधार नंबर निष्क्रिय किया जा सकता है। यह अपडेट जीवनभर के लिए आधार की वैधता सुनिश्चित करने के लिए ज़रूरी है।
दूसरी ओर, अमेरिकी टेक जगत में हलचल मची हुई है। कंपनी Astronomer की HR हेड क्रिस्टिन कैबोट ने अपने CEO एंडी बायरन के साथ कथित रोमांटिक संबंधों के कारण इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले खुद CEO भी पद छोड़ चुके हैं। इन इस्तीफों ने कंपनी की कार्यसंस्कृति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस बीच, तकनीकी क्षेत्र की एक और बड़ी कंपनी Intel ने इस साल 24 हजार कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की है। वैश्विक मंदी और तकनीकी ऑटोमेशन को इसके पीछे की वजह बताया जा रहा है।