
साइबर ठगों ने वर्चुअल मुनाफे का लालच देकर टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा, अकाउंट वेरिफिकेशन के नाम पर और मांगे 13 लाख
राजधानी रायपुर में एक सिपाही को ऑनलाइन बिजनेस में मोटे मुनाफे का सपना दिखाकर साइबर ठगों ने 20 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली। टेलीग्राम ग्रुप के जरिए जुड़ाए गए इस फर्जी बिजनेस में निवेश करते-करते पीड़ित ने कई किश्तों में रकम ट्रांसफर की, लेकिन जब निकासी की बात आई, तो और पैसों की मांग की जाने लगी।
रायपुर। एक सिपाही को ऑनलाइन निवेश के नाम पर भारी मुनाफे का झांसा देकर ठग लिए जाने का मामला सामने आया है। खम्हारडीह थाना क्षेत्र में रहने वाले सिपाही पृथ्वीराज सिंह ने पुलिस को बताया कि 22 जून को ‘सिस्टम बिजनेस डॉट कॉम’ के कथित ऑनर राजेश विश्वकर्मा और आयुशी नामक महिला ने उनसे संपर्क किया। दोनों ने उन्हें बताया कि यदि वे बताए गए टेलीग्राम ग्रुप ‘सिस्टम ग्रुप 6188’ से जुड़कर कुछ निर्धारित खातों में निवेश करें, तो उन्हें मोटा मुनाफा मिलेगा।
सिपाही उनकी बातों में आकर 23 जून से विभिन्न किस्तों में ऑनलाइन भुगतान करता रहा। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, उसने 17 लाख 51 हजार 371 रुपये आरटीजीएस और एनईएफटी के माध्यम से तथा 2 लाख 52 हजार 914 रुपये फोनपे के जरिए ट्रांसफर किए। निवेश के बाद वर्चुअल अकाउंट में मुनाफे की राशि भी दिखाई गई, जिससे उसे यकीन होता रहा।
हालांकि जब सिपाही ने अपने पैसे निकालने की कोशिश की, तो आरोपियों ने ‘अकाउंट वेरिफिकेशन’ के नाम पर और 13 लाख रुपये जमा करने की मांग की। शक होने पर सिपाही ने खम्हारडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।