
परीक्षा केंद्रों में अव्यवस्था से परीक्षार्थी हुए परेशान, कई छात्र परीक्षा देने से वंचित
दुर्ग | संवाददाता विशेष
छत्तीसगढ़ में व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षाओं में हो रही अनियमितताओं और अव्यवस्थाओं के विरोध में NSUI ने दुर्ग में जोरदार प्रदर्शन किया। हाल ही में संपन्न हुई आबकारी विभाग की भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को भारी अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा, जिससे नाराज होकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
प्रदेश महासचिव आकाश कनोजिया ने बताया कि परीक्षा केंद्रों में समय पर प्रवेश न देने, खराब व्यवस्थाएं और केंद्रों की मनमानी के कारण कई परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित रह गए। उन्होंने कहा कि यह न केवल विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है, बल्कि शिक्षा व्यवस्था की गंभीर विफलता भी है।
परीक्षार्थियों से अभद्रता, नहीं मिला समय पर प्रवेश
कनोजिया ने आरोप लगाया कि कुछ केंद्रों में छात्रों से दुर्व्यवहार किया गया और उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश देने से रोका गया। उन्होंने कहा कि कई छात्रों ने समय रहते केंद्र पर पहुंचने के बावजूद प्रवेश से वंचित रहने की शिकायत की है।
प्रदर्शन में कई युवा छात्रनेता शामिल
प्रदर्शन में निक्कू चौबे, दीपक पाल, आनंद यदु, तोहिद अंसारी, एलेक्स, विजय खंडारे, अविनाश सहित अन्य NSUI कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने शासन से मांग की कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।