दुर्ग के DAV मॉडल स्कूल में 10वीं के छात्रों का हमला, कान फटा, दांत टूटे, चेहरा सूजा; स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के एक नामी स्कूल में गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई। DAV मॉडल स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र पर उसी स्कूल के 10वीं के छात्रों ने लंच टाइम के दौरान बेरहमी से हमला कर दिया। छात्र को ICU में भर्ती कराना पड़ा है।
दुर्ग। शहर के मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत DAV मॉडल स्कूल, आर्यनगर में गुरुवार को एक छात्र के साथ दिल दहला देने वाली हिंसक वारदात सामने आई है। स्कूल के 10वीं कक्षा के कुछ छात्रों ने 11वीं में पढ़ने वाले 16 वर्षीय अरमान खान को सीढ़ियों से खींचते हुए बेरहमी से पीटा। मारपीट इतनी क्रूर थी कि छात्र का एक कान फट गया, दांत टूट गए और आंख व चेहरा सूज गया। फिलहाल छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे ICU में भर्ती कराया गया है।
घटना लंच टाइम के दौरान उस समय हुई जब अरमान वाशरूम जा रहा था। तभी कुछ 10वीं के छात्र अचानक सीढ़ियों के पास पहुंचे और अरमान को घसीटते हुए घेरे में लेकर पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान उसे गालियाँ भी दी गईं। सिर, चेहरे और कान पर गंभीर चोटें आई हैं। खून बहते हुए अरमान ज़मीन पर गिर पड़ा। शोर सुनकर स्कूल स्टाफ मौके पर पहुंचा और तत्काल घायल छात्र को पहले गंगोत्री अस्पताल, फिर हालत बिगड़ने पर शंकराचार्य अस्पताल ले जाया गया।
पीड़ित अरमान खान ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि हमलावरों में से वह कुछ को पहचानता है। फिलहाल मोहन नगर थाने में इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस जांच जारी है।
DAV मॉडल स्कूल की प्रिंसिपल रम्मी सिंह का कहना है कि स्कूल परिसर में CCTV कैमरे लगे हैं, लेकिन घटना स्थल—बाथरूम के पास—में कैमरे नहीं हैं। घटना की सूचना जिला शिक्षा कार्यालय को दी जा चुकी है।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दुर्ग के जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने स्कूल प्रबंधन समिति को नोटिस जारी किया है। उन्होंने बताया कि प्रबंधन से घटना के कारणों और सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक की जानकारी मांगी गई है। जांच के बाद जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।