
“स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव की शुरुआत, स्वदेशी अपनाने और आत्मनिर्भरता का आह्वान”
राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने राज्य के 25 वर्ष पूरे होने पर ‘छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव’ का शुभारंभ किया और विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में हर नागरिक की सहभागिता का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग, आत्मनिर्भर भारत-आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ के संकल्प और राज्य में विकास की नई पहलों की घोषणाएं कीं।
रायपुर, 15 अगस्त 2025। राजधानी के पुलिस परेड ग्राउंड में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि जन-जन की सक्रिय भागीदारी से ही विकसित छत्तीसगढ़ का सपना साकार होगा। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर ‘छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव’ की औपचारिक शुरुआत की और रायपुर में शीघ्र ही पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, जनजातीय नायकों और सेना के शौर्य को नमन करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष को ‘अटल निर्माण वर्ष’ के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने को राष्ट्रहित का कार्य बताते हुए आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ के लक्ष्य की दिशा में सामूहिक प्रयास की अपील की।
उन्होंने वोकल फॉर लोकल अभियान में छत्तीसगढ़ की अग्रणी भूमिका, एमएसएमई को प्रोत्साहन, कृषि में प्राकृतिक खेती, श्रीअन्न व मोटे अनाज के उत्पादन, और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में हो रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने घोषणा की कि मार्च 2026 तक माओवादी आतंक से देश को मुक्त करने का लक्ष्य है, जिसके तहत पिछले 20 महीनों में 450 माओवादी ढेर और 1578 गिरफ्तार हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को 11,728 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता, 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति, कृषक उन्नति योजना, सहकारिता के विस्तार, शिक्षा सुधार, नवा रायपुर में एजुकेशन सिटी और साइंस सिटी के निर्माण सहित कई योजनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “हमारे वीर जवानों का साहस, किसानों की मेहनत, महिलाओं की शक्ति और युवाओं की ऊर्जा—यही विकसित छत्तीसगढ़ की आधारशिला है।”