
मुक्तिधाम के पास ग्राहकों की तलाश में दबोचे गए तस्कर, 1.20 लाख का माल जब्त; 800 से ज्यादा बैंक खातों पर पुलिस की निगाह
राजधानी रायपुर में पुलिस ने हेरोइन तस्करी का बड़ा भंडाफोड़ किया है। काशीनगर मुक्तिधाम के पास ग्राहकों की तलाश कर रहे तीन युवकों को पकड़कर उनके पास से 6.30 ग्राम हेरोइन, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, नगद रकम और मोबाइल फोन बरामद किए गए। शुरुआती जांच में सामने आया है कि पाकिस्तान से पहुंचने वाली हेरोइन का यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय है। अब तक 17 तस्करों को पुलिस पकड़ चुकी है और 800 से ज्यादा संदिग्ध बैंक खातों की पहचान कर जांच शुरू कर दी गई है।
रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने नशे का बड़ा जाल तोड़ते हुए हेरोइन (चिट्टा) तस्करी में लिप्त तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई उस समय हुई, जब तीनों आरोपी काशीनगर मुक्तिधाम के पास ग्राहकों की तलाश कर रहे थे। पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों अर्पित लाल मरकाम, मनीष राजपाल और नयन भाटिया (सभी रायपुर निवासी) को पकड़ लिया। जांच के दौरान इनके पास से 6.30 ग्राम हेरोइन, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, बिक्री की नगद रकम और तीन मोबाइल फोन समेत कुल 1.20 लाख रुपए का माल जब्त किया गया।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि काशीनगर क्षेत्र में कुछ युवक हेरोइन की बिक्री करने पहुंचे हैं। हुलिए के आधार पर टीम ने कार्रवाई की और तीनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। पूछताछ में सामने आया कि ये आरोपी लंबे समय से ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े हैं और लगातार नए ग्राहकों की तलाश में घूमते रहते थे। इस कार्रवाई के बाद पुलिस को इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि पाकिस्तान से लाई गई हेरोइन रायपुर में खपाई जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सिंडिकेट से जुड़े कई सफेदपोश लोगों की भूमिका भी संदेह के दायरे में है। अब तक रायपुर में सक्रिय इस नेटवर्क से जुड़े 17 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जो कमल विहार इलाके को अड्डा बनाकर नशे का धंधा चला रहे थे। पुलिस ने इनके पास से पहले भी करोड़ों रुपए की हेरोइन बरामद की थी।