
बिलासपुर–झारसुगुड़ा रेल सेक्शन पर चौथी लाइन और विद्युतीकरण का काम तेज, कई ट्रेनों का रूट बदला या आधे रास्ते से लौटाई जाएंगी
रेल यात्रियों के लिए अगले कुछ दिन मुश्किल भरे रहेंगे। छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 24 ट्रेनों को 23 से 27 अगस्त तक रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा 2 ट्रेनें बदले हुए मार्ग से चलेंगी और 3 ट्रेनों को आधे रास्ते से ही वापस लौटा दिया जाएगा। इन फैसलों से झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, बंगाल और जम्मू जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ेगी।
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में रेलवे का बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर काम यात्रियों की परेशानी बढ़ा रहा है। बिलासपुर–झारसुगुड़ा रेल सेक्शन पर चौथी लाइन बिछाने और विद्युतीकरण परियोजना के चलते 23 से 27 अगस्त तक अलग-अलग दिनों में कुल 24 ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं, 2 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा और 3 ट्रेनों को बिलासपुर से आगे नहीं भेजा जाएगा।
रेलवे प्रशासन का कहना है कि अब तक 206 किलोमीटर की चौथी लाइन परियोजना में से 150 किलोमीटर से अधिक काम पूरा हो चुका है। इस दौरान रायगढ़ के किरोड़ीमल नगर स्टेशन को नई चौथी लाइन से जोड़ने और रायगढ़–झारसुगुड़ा सेक्शन पर विद्युतीकरण का काम भी किया जाएगा।
बदले मार्ग पर ट्रेनें
- 23 अगस्त को हावड़ा–पुणे दूरंतो एक्सप्रेस झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखोली, रायपुर होकर चलेगी।
- 25 अगस्त को पुणे–हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़, झारसुगुड़ा होकर जाएगी।
आधे रास्ते से लौटेंगी ट्रेनें
- 24 से 27 अगस्त तक गोंदिया–झारसुगुड़ा पैसेंजर बिलासपुर–झारसुगुड़ा के बीच बंद रहेगी।
- 23, 25 और 26 अगस्त को निजामुद्दीन–रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर में ही समाप्त होगी।
- 25, 27 और 28 अगस्त को रायगढ़–निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर से ही शुरू होगी।