एक महीने में 30 से ज्यादा गिरफ्तारी, करोड़ों का माल बरामद; होटलों-पब से फार्म हाउस तक फैला ड्रग्स का जाल
राजधानी रायपुर में ड्रग्स सिंडिकेट के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। शनिवार को पुलिस ने घेराबंदी कर तीन और सप्लायरों को गिरफ्तार किया, जो दिल्ली से नशे का माल बेचने पहुंचे थे। इनसे ड्रग्स और वाहन बरामद किए गए हैं। अफसरों का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों के जरिए बड़े नेटवर्क और उसमें शामिल सफेदपोश लोगों की भी जांच की जा रही है।
रायपुर। राजधानी में नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने शनिवार शाम एक और बड़ी कार्रवाई की। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए हर्ष, मोनू और दीप नामक तीन डीलरों को पकड़ा। आरोपियों के पास से नशे का सामान और गाड़ी बरामद की गई है। शुरुआती पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर पुलिस जल्द पूरे सिंडिकेट का खुलासा करेगी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह गैंग अफगानिस्तान, पाकिस्तान, पंजाब, दिल्ली और महाराष्ट्र से ड्रग्स मंगवाकर रायपुर में सप्लाई करता है। पिछले एक महीने में पुलिस 30 से ज्यादा पैडलर्स को गिरफ्तार कर करोड़ों की नशीली सामग्री जब्त कर चुकी है।
जांच से यह भी सामने आया है कि रायपुर समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में गांजा, एमडीएमए, एलएसडी, ओजी (विदेशी गांजा), हेरोइन, नशे की गोलियां, अफीम और कफ सिरप की सप्लाई की जा रही है। कई आरोपी ओडिशा से गांजा और दिल्ली-पंजाब-हरियाणा से ड्रग्स लाते थे।
अधिकारियों के मुताबिक ड्रग्स का नेटवर्क केवल सड़कों तक सीमित नहीं है, बल्कि रायपुर के पब, होटल और फार्म हाउस में आयोजित प्राइवेट पार्टियों तक फैला हुआ है। यहां कोडवर्ड के जरिये नशे की डील की जाती है। पुलिस ने यह भी संकेत दिए हैं कि इस कारोबार में कुछ सफेदपोश लोगों की संलिप्तता सामने आ रही है, जिन पर निगरानी रखी जा रही है।