
Oplus_131072
माचाकुंडा बांध से छोड़ा गया पानी बना काल, बचाने की कोशिश नाकाम – पुलिस व बचाव दल की तलाश जारी
ओडिशा के कोरापुट जिले में दुदुमा झरने पर शनिवार को वीडियो शूटिंग एक यूट्यूबर के लिए मौत का सबब बन गई। 22 वर्षीय सागर टुडू तेज बहाव में फंसकर नदी में समा गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कोरापुट। दुदुमा झरने की खूबसूरती को कैमरे में कैद करना 22 वर्षीय यूट्यूबर सागर टुडू की जिंदगी पर भारी पड़ गया। बरहामपुर (गंजम) निवासी सागर अपने दोस्त अभिजीत बेहरा के साथ शनिवार को पर्यटन स्थलों की शूटिंग के लिए कोरापुट पहुंचे थे। इसी दौरान वे झरने पर ड्रोन से रील बना रहे थे।
बताया जा रहा है कि उसी समय माचाकुंडा बांध से 2,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। अचानक जलस्तर बढ़ने से सागर झरने की चट्टान पर फंस गए। हादसे का दृश्य कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखता है कि स्थानीय लोग और पर्यटक रस्सी के सहारे उन्हें बचाने की कोशिश करते रहे, लेकिन पानी का वेग इतना तेज था कि सागर संतुलन खो बैठे और बह गए।
अधिकारियों के अनुसार, लामटापुट इलाके में भारी बारिश के बाद बांध से पानी छोड़ना जरूरी था और इसके लिए निचले इलाकों में चेतावनी भी दी गई थी। लेकिन सागर को इस अलर्ट की जानकारी नहीं थी।
इस घटना ने एक बार फिर रील बनाने की बढ़ती सनक और उसकी खतरनाक प्रवृत्ति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस और बचाव दल लगातार सागर की तलाश में जुटे हैं, लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है।