खमतराई में युवक की unidentified लाश, बिलासपुर में महिला का शव नदी किनारे मिला; पुलिस हत्या की आशंका पर जांच में जुटी
रायपुर और बिलासपुर जिले में सोमवार को अलग-अलग जगहों पर बोरी में बंद लाशें मिलने से सनसनी फैल गई। खमतराई इलाके में एक युवक का शव मिला, जबकि बिलासपुर के शिवटिकरी गांव में महिला की लाश नदी किनारे संदिग्ध हालात में मिली। दोनों घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है।
रायपुर। रायपुर और बिलासपुर में सोमवार को दो अलग-अलग घटनाओं में बोरी में बंद शव बरामद हुए हैं। रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में सुबह एक युवक की लाश सड़क किनारे बोरी में पड़ी मिली। मृतक के सिर पर गहरी चोट के निशान पाए गए हैं, हालांकि उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।
वहीं बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना अंतर्गत शिवटिकरी गांव में नदी किनारे एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। महिला के शव को पत्थरों और तार से बांधा गया था, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका गहराई है।
दोनों ही मामलों में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है। लगातार दो जिलों में इस तरह से लाश मिलने से लोगों में भय और चर्चा का माहौल बना हुआ है।