दुर्ग पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई, आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार
अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए दुर्ग पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। नगपुरा स्थित आंवला बाड़ी में 24 अगस्त को मिला शव किसी और का नहीं बल्कि धनेश ठाकुर का था, जिसकी हत्या उसकी पत्नी अंजनी ठाकुर ने अपने 25 साल पुराने प्रेमी हरपाल सिंह राजपूत के साथ मिलकर की थी। हत्या के बाद आरोपियों ने साक्ष्य छिपाने के लिए शव को करीब 15 किलोमीटर दूर फेंक दिया।
दुर्ग। पुलिस को 24 अगस्त की सुबह आंवला बाड़ी क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक की पहचान अंजनी ठाकुर नामक महिला ने अपने पति धनेश ठाकुर के रूप में की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सिर पर किसी ठोस वस्तु से चोट लगना सामने आया।
जांच में पता चला कि धनेश शराब का आदी था और आए दिन पत्नी से पैसों की मांग करता था। शराबखोरी और बेरोजगारी के कारण पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ने लगा। इस बीच अंजनी के 25 साल पुराने प्रेम संबंध हरपाल सिंह राजपूत से थे। पति के कारण उनके संबंधों में बाधा आ रही थी। इसी वजह से दोनों ने मिलकर धनेश को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
योजना के अनुसार 22 अगस्त की रात हरपाल, धनेश को शराब पिलाने के बहाने आंवला बाड़ी ले गया। वहां शराब पिलाकर मदहोश करने के बाद उसने पास पड़े पत्थर से उसके सिर पर हमला कर हत्या कर दी। इसके बाद अंजनी को फोन कर घटना की जानकारी दी और शव को दूर फेंककर घर लौट आया।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना और साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में हरपाल सिंह राजपूत (45 वर्ष) और मृतक की पत्नी अंजनी ठाकुर (44 वर्ष) शामिल हैं।
पुलिस टीम की सराहना
इस सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश करने में थाना पुलगांव प्रभारी निरीक्षक प्रकाशकांत, एसीसीयू प्रभारी प्रमोद रूसिया, चौकी प्रभारी मनोज यादव सहित पूरी टीम का अहम योगदान रहा।