सुरक्षाबलों ने जंगल में नक्सलियों को घेरा, हथियारों का जखीरा बरामद; 81 लाख के इनामी शामिल
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर बुधवार को सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली। गढ़चिरौली के कोपरशी गांव के जंगल में सी-60 कमांडो ने मुठभेड़ में 4 नक्सलियों को मार गिराया। वहीं, बीजापुर में 81 लाख के इनामी 20 नक्सलियों समेत 30 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का ऐलान किया।
बीजापुर. खुफिया जानकारी के आधार पर गढ़चिरौली पुलिस की सी-60 कमांडो टीम ने बुधवार को कोपरशी गांव के जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान नक्सलियों ने फायरिंग की, जिस पर जवाबी कार्रवाई में 4 नक्सली मारे गए। मौके से एक इंसास राइफल, दो SLR और एक 303 राइफल सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस का मानना है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहे थे।
उधर, बीजापुर में 30 नक्सलियों ने पुलिस और केंद्रीय बल अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया। इनमें DVCM सोनू हेमला उर्फ कोरोटी और उनकी पत्नी समेत 20 इनामी नक्सली शामिल हैं। सरेंडर करने वालों को पुनर्वास योजना के तहत 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई।
2025 की शुरुआत से अब तक 331 नक्सली गिरफ्तार, 307 आत्मसमर्पण और 132 मुठभेड़ों में मारे जा चुके हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान नक्सल उन्मूलन की दिशा में बड़ी उपलब्धि है। ग्रामीण क्षेत्रों तक सड़क, बिजली, पानी और शासन की योजनाएं पहुंचने से लोग अब शांति और विकास का रास्ता अपना रहे हैं।