डॉ. प्रज्ञा सिंह और संतोष चौरसिया को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, राज्यपाल 64 शिक्षकों को करेंगे सम्मानित
शिक्षक दिवस पर छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का क्षण आने वाला है। प्रदेश के दो शिक्षक—डॉ. प्रज्ञा सिंह और संतोष कुमार चौरसिया—को 5 सितंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से नवाजा जाएगा। वहीं राज्यपाल रमन डेका राजधानी के राजभवन में 64 चयनित शिक्षकों को “उत्कृष्ट शिक्षा सम्मान” प्रदान करेंगे।
रायपुर। शिक्षक दिवस पर इस बार छत्तीसगढ़ शिक्षा जगत को दोहरी उपलब्धि मिलने जा रही है। दुर्ग जिले की शासकीय माध्यमिक स्कूल हनोदा में पदस्थ डॉ. प्रज्ञा सिंह और कोरबा जिले के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा के शिक्षक संतोष कुमार चौरसिया को नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा। उन्हें 50 हजार रुपये नकद और रजत पदक प्रदान किया जाएगा। देशभर से कुल 45 शिक्षकों का चयन हुआ है, जिनमें यह दोनों भी शामिल हैं।

इधर, प्रदेश स्तर पर भी 64 शिक्षकों का चयन उत्कृष्ट शिक्षा सम्मान के लिए किया गया है। राज्यपाल रमन डेका 5 सितंबर को सुबह 11 बजे राजभवन में इनका सम्मान करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे, जबकि स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव विशिष्ट अतिथि रहेंगे।


चयनित शिक्षकों को 4 सितंबर को रिहर्सल के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) रायपुर में रिपोर्ट करनी होगी। राजभवन के दरबार हॉल में रिहर्सल का आयोजन सुबह 11 बजे होगा।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सम्मान समारोह में शिक्षकों के साथ परिजनों या अन्य किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं मिलेगा। 5 सितंबर को कार्यक्रम स्थल पर फोटोग्राफी की सुविधा रहेगी, लेकिन उसका भुगतान शिक्षकों को स्वयं करना होगा। यह सम्मान उन शिक्षकों को दिया जा रहा है, जिनके नामों की घोषणा एक वर्ष पहले ही की गई थी, यानी यह पुरस्कार 2024-25 सत्र के लिए हैं।