
स्लॉटर हाउस, ई-लाइब्रेरी, ट्रैफिक पार्क और ई-सिटी बस सेवा सहित कई प्रोजेक्टों की समीक्षा; जिम्मेदार एजेंसियों को दिए निर्देश
शहर के विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर अभिजीत सिंह ने अधिकारियों और जिम्मेदार एजेंसियों को समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। महापौर नीरज पाल और निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय के साथ कलेक्टर ने स्लॉटर हाउस, शहीद उद्यान में बन रही ई-लाइब्रेरी, ट्रैफिक पार्क, प्रियदर्शनी परिसर का रोड निर्माण और ई-सिटी बस सेवा के स्टॉपेज सहित कई प्रोजेक्टों की प्रगति की समीक्षा की।
भिलाई नगर। भिलाई शहर के सर्वांगीण विकास को गति देने के लिए कलेक्टर अभिजीत सिंह, महापौर नीरज पाल और निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय ने गुरुवार को निर्माणाधीन एवं पूर्ण हो चुके कार्यों का निरीक्षण किया।
राधिका नगर पानी टंकी के पास बने स्लॉटर हाउस का जायजा लेते हुए कलेक्टर ने मशीनों और व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि इसके संचालन से शहर में रोगमुक्त और प्रमाणित मांस की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली ने बताया कि मांस विक्रेताओं को पशु वध से पूर्व लैब टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा।
इसके बाद शहीद उद्यान में निर्माणाधीन ई-लाइब्रेरी का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी कुणाल बिल्डर्स को शीघ्र कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ई-लाइब्रेरी से कोचिंग व स्कूली बच्चों को शांत व प्राकृतिक वातावरण मिलेगा और उनकी पढ़ाई का खर्च भी कम होगा। वर्तमान में उद्यान में संधारण कार्य चल रहा है, जिसके चलते 31 अगस्त तक पार्क बंद रहेगा।
निरीक्षण के दौरान ट्रैफिक पार्क में संचालन व रखरखाव की समीक्षा की गई। यहां आगंतुकों के लिए फूड जोन जैसी सुविधाएं बढ़ाने पर चर्चा हुई। इसके साथ ही कलेक्टर ने प्रियदर्शनी परिसर, स्विमिंग पूल, हॉर्स राइडिंग स्थल, नालंदा परिसर और रेलवे लाइन के समानांतर बनने वाली सड़क का अवलोकन किया।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन ई-सिटी बस सेवा स्टॉपेज का निरीक्षण कर उन्होंने डिजाइन और दस्तावेज देखे और एजेंसी को तत्काल कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। बैटरी चालित यह बस सेवा जल्द शुरू होने पर माना एयरपोर्ट समेत जिलेभर के यात्रियों को लाभ मिलेगा और इसका पर्यावरण पर भी कोई प्रतिकूल असर नहीं होगा। निरीक्षण के दौरान जोन आयुक्त अजय राजपूत, कार्यपालन अभियंता अखिल चंद्राकर, उद्यान अधिकारी तिलेश्वर साहू सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।