
Oplus_16908288
पेट्रोल पंप संचालकों का निर्णय — बिना हेलमेट दोपहिया चालकों को नहीं मिलेगा पेट्रोल, सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की पहल
सड़क सुरक्षा को लेकर रायपुर पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने बड़ा निर्णय लिया है। अब 01 सितंबर से जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। “नो हेलमेट–नो पेट्रोल” अभियान के लिए एसोसिएशन ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह को ज्ञापन सौंपकर प्रशासनिक सहयोग की मांग की है।
रायपुर। राजधानी में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए रायपुर पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष पहल शुरू करने का फैसला लिया है। एसोसिएशन की बैठक में तय किया गया कि 01 सितंबर से जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर “नो हेलमेट–नो पेट्रोल” नियम लागू किया जाएगा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिल धगट ने बताया कि हाल के दिनों में सड़क हादसों में बड़ी संख्या में लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और कई की मौत भी हुई है। जांच में यह पाया गया कि ज्यादातर मामलों में दोपहिया वाहन चालक हेलमेट नहीं पहने थे, जिससे सिर पर चोट घातक साबित हुई। इसी वजह से सामाजिक दायित्व निभाते हुए एसोसिएशन ने यह अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है।
अखिल धगट ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि प्रशासन के सहयोग से इस अभियान को प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि हेलमेट को बोझ न समझें, बल्कि अपनी सुरक्षा के कवच के रूप में अपनाएं।
एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि 01 सितंबर से शहर के सभी पेट्रोल पंपों पर दोपहिया चालकों को केवल हेलमेट पहनने पर ही पेट्रोल उपलब्ध कराया जाएगा। यह कदम न केवल यातायात नियमों के पालन में मदद करेगा, बल्कि सड़क हादसों से होने वाली मौतों और गंभीर चोटों में भी कमी लाने में सहायक होगा। प्रतिनिधिमंडल में अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।