
बिलासपुर में खुशी स्पा सेंटर पर रेड, आपत्तिजनक सामान बरामद; संचालक व मैनेजर भी हिरासत में
शहर के दयालबंद क्षेत्र में बुधवार देर शाम पुलिस ने खुशी स्पा सेंटर पर छापेमारी कर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई के दौरान छह युवतियाँ और दो ग्राहक रंगे हाथ पकड़े गए। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री बरामद कर सेंटर के मैनेजर और संचालक को भी हिरासत में ले लिया है।
बिलासपुर। तोरवा थाना पुलिस ने बुधवार की शाम दयालबंद क्षेत्र स्थित खुशी स्पा सेंटर पर दबिश देकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया। मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने छह युवतियों और दो ग्राहकों को हिरासत में लिया। वहीं स्पा सेंटर के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया।
स्थानीय लोग लंबे समय से थे परेशान
सूत्रों के अनुसार, इंटरसिटी होटल के सामने नवीन पान ठेले वाली गली में चल रहे इस स्पा सेंटर को लेकर स्थानीय लोग काफी समय से संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत कर रहे थे। यहां लगातार नए चेहरों का आना-जाना और माहौल ने पुलिस का ध्यान खींचा। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों के अंतराल में युवतियों को बदल दिया जाता था और नई-नई लड़कियाँ लाई जाती थीं।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई
सीएसपी आईपीएस गगन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने स्पा सेंटर पर रेड कर आपत्तिजनक सामान जब्त किया। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में देह व्यापार की पुष्टि होती दिख रही है, हालांकि अंतिम नतीजा विस्तृत जांच के बाद सामने आएगा।
लाइसेंस और नेटवर्क की जाँच शुरू
छापेमारी के बाद पुलिस ने स्पा सेंटर के लाइसेंस और संबंधित दस्तावेजों की भी पड़ताल शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि यदि कागजातों में गड़बड़ी पाई जाती है तो संचालक के खिलाफ अलग से मामला दर्ज होगा। साथ ही यह भी खंगाला जा रहा है कि संचालक के संपर्क कहां-कहां तक फैले हैं।
एसएसपी का बयान
एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि शहर में संचालित संदिग्ध स्पा सेंटरों पर पुलिस की पैनी नजर है। किसी भी हालत में अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।