
SDRF तैनात, धर्मशालाओं की सूची जारी; मौसम विभाग का रेड अलर्ट, पटियाला में भी खतरे की घंटी
बुधवार को हुई भारी बारिश ने टांगरी नदी को फिर से उफान पर ला दिया। नदी का पानी अंबाला की कॉलोनियों में घुस गया, जिससे हालात बिगड़ने लगे। कई इलाकों में 5-5 फुट तक पानी भर गया है। लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित जगहों की ओर पलायन करने लगे हैं। हालात पर काबू पाने के लिए SDRF की टीम तैनात कर दी गई है।
अंबाला। हरियाणा के अंबाला जिले में टांगरी नदी बुधवार को ओवरफ्लो हो गई, जिससे शहर की कई कॉलोनियों में बाढ़ जैसे हालात बन गए। न्यू लक्की नगर, न्यू अमन नगर और प्रीत कॉलोनी में आधे-आधे घर तक पानी भर गया है। अन्य बस्तियों—न्यू गणेश नगर, आजाद नगर, परशुराम कॉलोनी, विकासपुरी और इंदिरा कॉलोनी समेत करीब दो दर्जन इलाकों में पानी पहुंच गया है।
लोगों ने छोड़े घर, ऊंचे स्थानों की ओर पलायन
नदी का बहाव 40,500 क्यूसेक तक पहुंचने के बाद हालात गंभीर हो गए। लोगों ने अपना सामान समेटकर सुरक्षित जगहों का रुख करना शुरू कर दिया। कई लोग ऊंची सड़कों और धर्मशालाओं में शरण लिए हुए हैं। प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में राहत व्यवस्था की है और धर्मशालाओं की लिस्ट जारी कर दी है।
रेड अलर्ट और प्रशासन की चेतावनी
मौसम विभाग ने अंबाला में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था। इसके बाद प्रशासन ने पहले ही चेतावनी दी थी कि टांगरी नदी ओवरफ्लो हो सकती है। मुनादी कर लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई।
पटियाला में भी अलर्ट
अंबाला और काला अंब क्षेत्र में तेज बारिश से टांगरी नदी का जलस्तर बढ़ने पर पंजाब के पटियाला में भी प्रशासन ने अलर्ट घोषित कर दिया है। देवीगढ़ क्षेत्र के महिमूदपुर रुड़की, देवीनगर, हरिगढ़, रोहड़ जगीर, अदालतिवाला समेत कई गांवों में खतरे की आशंका जताई गई है। प्रशासन ने कंट्रोल रूम के नंबर जारी कर ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है।
पिछले हफ्ते भी मचा था हाहाकार
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को भी टांगरी नदी का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन ने अलर्ट जारी किया था। उस समय भी नदी ने कई कॉलोनियों को अपनी चपेट में ले लिया था।