-
आरोपी ने खुद को कपड़ों का व्यापारी बताकर दिया धोखे को अंजाम
-
लड़की को विश्वास में लेकर आभूषण, एफडी और वाहन हड़पे
-
पुलिस ने 23 लाख का माल व 4 दोपहिया वाहन किया जब्त
सोशल मीडिया पर दोस्ती का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को छावनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर एक युवती से संपर्क कर उसे विश्वास में लिया और फिर सुनियोजित तरीके से सोने-चांदी के आभूषण, फिक्स डिपॉजिट की रकम और वाहनों पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने आरोपी से करोड़ों की धोखाधड़ी से जुड़ा सामान बरामद कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है।
भिलाई। इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती के परिवार को विश्वास में लेने वाले ठग तुषार गोयल (21 वर्ष), निवासी शिक्षक नगर दुर्ग को छावनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने खुद को कपड़ों का बड़ा व्यापारी बताकर झूठा परिचय दिया और प्रार्थी राजकुमार गुप्ता की पुत्री से नजदीकी बढ़ाई। इसके बाद उसने सोने-चांदी के गहने, फिक्स डिपॉजिट की रकम और दोपहिया वाहन तक अपने कब्जे में ले लिए।
प्रार्थी राजकुमार गुप्ता, निवासी नंदिनी रोड भिलाई ने थाना छावनी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी ने उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर घर से आभूषण ले लिए, जिनमें 2 नेकलेस, 2 चैन, 3 जेट्स अंगूठी, 4 चुड़ियां, 3 लेडीज अंगूठी, 1 मंगलसूत्र, कान के झुमके-टॉप्स, नथनी और डायमंड चैन सहित लगभग 18 लाख के गहने शामिल हैं। इतना ही नहीं, आरोपी ने प्रार्थी व उसकी पत्नी के नाम से जमा लगभग 26 लाख रुपए की एफडी की राशि भी धोखाधड़ी से निकाल ली।
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने धोखे से 4 दोपहिया वाहन और महंगे मोबाइल भी फायनेंस कराए थे। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर 165 ग्राम आभूषण, करीब 23 लाख रुपए मूल्य का सामान व 4 दोपहिया वाहन जब्त कर लिए हैं। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 496/25 धारा 420 भादवि एवं 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
छावनी पुलिस के अनुसार आरोपी पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए बार-बार किराए का मकान बदलता रहा, लेकिन तकनीकी जांच और सतत् निगरानी के बाद उसे दबोच लिया गया। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।