बेल्ट-चुनरी से गला घोंटकर पहचान छुपाने पत्थर से कुचला चेहरा, हत्या के बाद डोंगरगढ़ मेले और फिर केरल भागा था मास्टरमाइंड
दुर्ग जिले में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक महिला से लाखों रुपए ऐंठने और फिर उसे बेरहमी से मौत के घाट उतारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मास्टरमाइंड आकाश बघेल (27) ने पहले महिला से करीब 50 हजार रुपए वसूले और जब खुलासे का डर सताने लगा तो 1 लाख रुपए की सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी। पुलिस ने आकाश समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दुर्ग। नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी और हत्या का खौफनाक खेल टेमरी गांव में सामने आया है। आकाश बघेल नामक युवक ने खुद को बड़े अफसरों से जुड़ा बताकर महिला गंगोत्री जांगड़े (40) से पैसे लिए। महिला ने भी 25 से ज्यादा लोगों से रकम इकट्ठा कर आरोपी को दी थी। जब नौकरी की बात फर्जी साबित होने लगी और गंगोत्री ने शिकायत की चेतावनी दी तो आकाश ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
आरोपी ने अपने साथी निर्भय जांगड़े को 1 लाख रुपए की सुपारी दी। 19 सितंबर की रात दोनों ने मिलकर गंगोत्री को खाने के बहाने टेमरी बुलाया। वहां बेल्ट और चुनरी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई और पहचान मिटाने के लिए पत्थर से चेहरा कुचल दिया। हत्या के बाद आकाश आराम से डोंगरगढ़ मेला देखने गया और फिर केरल भाग निकला।
पुलिस ने मामले में मास्टरमाइंड आकाश बघेल, निर्भय जांगड़े, जयदीप साहू, मनीष बंजारे, पवन कुमार सिंह और हेमलता बंजारे सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में खुलासा हुआ है कि आकाश ही “अमन” नाम का फर्जी अफसर बनकर महिला से लगातार फोन पर संपर्क करता था और ठगी करता था।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आकाश ने कुल कितने लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लिए और इस रैकेट में और कौन-कौन शामिल है।