मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की हल पर छत्तीसगढ़ को मिली नई सौगात, 117 पंजीयन कार्यालयों को स्मार्ट बनाने का लक्ष्य
छत्तीसगढ़ ने नागरिक सेवाओं को आधुनिक और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक नई पहल की है। नवा रायपुर में देश का पहला स्मार्ट पंजीयन कार्यालय शुरू हो गया है, जहाँ घर, दुकान या जमीन की रजिस्ट्री अब महज़ 12 से 15 मिनट में एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं के बीच पूरी होगी।
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के दूरदर्शी नेतृत्व और वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी की पहल पर, नवा रायपुर के अटल नगर में देश का पहला अत्याधुनिक स्मार्ट पंजीयन कार्यालय शुरू हो गया है। इसका शुभारंभ उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, पर्यटन मंत्री श्री राजेश अग्रवाल और स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
उद्घाटन अवसर पर रायपुर की श्रीमती वीणा देवांगन ने अपनी रजिस्ट्री कराई। उन्होंने कैशलेस डिजिटल भुगतान कर स्मार्ट पंजीयन की शुरुआत की, जिसे उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की मौजूदगी में प्रदर्शित किया गया।
पीपीपी मॉडल पर तैयार, सेवाएँ होंगी पारदर्शी
यह कार्यालय पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर बनाया गया है। अब नागरिकों को भीड़भाड़ वाले सरकारी दफ्तरों में लंबी प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। एयरपोर्ट जैसी सुविधा वाले वातानुकूलित परिसर में लोग महज़ 12 से 15 मिनट में अपनी रजिस्ट्री पूरी कर सकेंगे।
एयरपोर्ट जैसा अनुभव, आधुनिक सुविधाएँ
नए स्मार्ट कार्यालय में नागरिकों को बेहतर अनुभव दिलाने के लिए फ्री वाई-फाई, चार्जिंग स्टेशन, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, क्यू-मैनेजमेंट सिस्टम, प्रशिक्षित हेल्पडेस्क स्टाफ, स्वच्छ पेयजल और अत्याधुनिक वाशरूम जैसी सुविधाएँ दी गई हैं।
117 कार्यालय होंगे स्मार्ट
प्रदेश सरकार ने अगले एक वर्ष के भीतर सभी 117 पंजीयन कार्यालयों को स्मार्ट बनाने का लक्ष्य तय किया है। पहले चरण में 10 कार्यालय विकसित किए जा रहे हैं, जिनमें नवा रायपुर का यह पहला कार्यालय पूरी तरह तैयार हो चुका है। इस मॉडल की सफलता को देखते हुए केंद्र सरकार भी इसे राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने की संभावनाएँ तलाश रही है।
नेताओं के विचार
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि स्मार्ट पंजीयन कार्यालय प्रदेश में नागरिक सुविधा और सुशासन के नए युग की शुरुआत है। उप मुख्यमंत्री द्वय श्री अरुण साव और श्री विजय शर्मा ने इसे छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए नागरिक सेवाओं का आदर्श मॉडल बताया।
वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि यह पहल सरकार की सुशासन और पारदर्शिता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। आने वाले समय में न केवल पंजीयन सेवाओं में बल्कि अन्य नागरिक सेवाओं में भी छत्तीसगढ़ पूरे देश का नेतृत्व करेगा।