कांग्रेस पर साधा निशाना— ‘पराजित चेहरों को मैदान में उतारा, बिहार की जनता देगी करारा जवाब’
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। उन्होंने दावा किया कि एनडीए ने सदैव सर्व समाज के हित में काम किया है, जबकि कांग्रेस जनता का भरोसा खो चुकी है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार ने हर वर्ग के विकास और सर्वसमाज की भागीदारी को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि जनता ने पिछले कार्यकालों में हुए विकास कार्यों को देखकर पुनः एनडीए पर विश्वास जताने का निर्णय लिया है।
साव ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा— “कांग्रेस अपने निश्चित पराजय से भयभीत है। यही कारण है कि उसने फिर से उन्हीं पराजित नेताओं को मैदान में उतारा है जो कांग्रेस को मजबूत करने के बजाय गांधी परिवार की स्तुति में लगे रहते हैं।”
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ऐसे नेतृत्व को अच्छी तरह पहचान चुकी है और इस बार कांग्रेस को करारा जवाब देगी। साव ने एक राजनीतिक परिवार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “जिस परिवार में संवाद नहीं, विवाद ही है, ऐसे परिवार को जनता नकार चुकी है। इसका परिणाम 14 नवंबर को साफ दिखाई देगा।”