चेहरा शर्ट से ढककर वारदात, CCTV में कैद फुटेज; व्यापारियों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की
दुर्ग के इंदिरा मार्केट में मंगलवार, 28 अक्टूबर की रात रंगोली बैंगल्स नामक दुकान में चोरी हुई। अज्ञात चोर ने खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर घुसकर गल्ले से 50,000 रुपए निकाल लिए। पूरी वारदात दुकान के सीसीटीवी में कैद है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
दुर्ग। इंदिरा मार्केट स्थित रंगोली बैंगल्स की दुकान में मंगलवार, 28 अक्टूबर की देर रात चोरी की वारदात सामने आई। चोर ने दुकान की खिड़की का कांच तोड़कर अंदर प्रवेश किया और गल्ले से लगभग ₹50,000 नकद निकालकर फरार हो गया। घटना की जानकारी अगले दिन सुबह तब मिली जब कर्मचारी दुकान खोलने पहुँचा और टूटा कांच व बिखरा सामान देखा।
दुकान मालिक अभिषेक कुमार गुप्ता ने बताया कि उन्होंने दुकान रात करीब 10 बजे बंद की थी। सुबह कर्मचारी के आने पर चोरी का पता चला और पुलिस को सूचित किया गया। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज हासिल किए हैं। फुटेज में एक युवक दिख रहा है जिसने शर्ट से अपना चेहरा ढका हुआ है और गल्ले से पैसे निकालते हुए स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक धाराओं में मामला दर्ज कर पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं। इंदिरा मार्केट के व्यापारी घटना से चिंतित हैं और उन्होंने रात में गश्त बढ़ाने तथा CCTV कैमरों की नियमित जाँच की मांग की है।