महिला को रौंदने के बाद सामने से आ रही बाइक को मारी टक्कर; तीनों की मौके पर मौत, भीड़ जुटी, पुलिस जांच में जुटी
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक तेज रफ्तार कार ने गुरुवार दोपहर तीन लोगों की जान ले ली। हादसा उस वक्त हुआ जब कार चालक ने पहले सड़क किनारे खड़ी महिला को टक्कर मारी और इसके कुछ ही सेकंड बाद सामने से आ रही बाइक को भी रौंद दिया। महिला और दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी कार छोड़कर फरार हो गया।
रायगढ़। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना हुई। जानकारी के मुताबिक रामपुर गांव की रहने वाली ललिता मिंज (35) खम्हार गांव आई थीं और सड़क किनारे खड़ी थीं। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से महिला सड़क पर गिर पड़ी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

टक्कर के बाद भी कार चालक नहीं रुका। आगे बढ़ते हुए उसने सामने से आ रही बाइक को भी रौंद दिया। बाइक पर सवार अमित किंडो (30) और फकीरचंद पटेल सड़क पर दूर जा गिरे। दोनों को गंभीर चोटें आईं और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसा इतना भयावह था कि मृतकों में से एक युवक का सिर फट गया और सड़क खून से सन गई। घटना के बाद चालक कार वहीं छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस और डायल 112 टीम मौके पर पहुंची, जिनके द्वारा तीनों शवों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार कार चालक की तलाश कर रही है।
इसी तरह का हादसा बेमेतरा में भी- कुछ दिन पहले बेमेतरा में भी तेज रफ्तार कार ने भीड़ भरे इलाके में 5 वाहनों को टक्कर मार दी थी। उस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत और सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। हादसे के बाद भीड़ ने आरोपी के घर पहुंचकर गाड़ियों और घर में तोड़फोड़ की थी।