पवई के RA स्टूडियो में बच्चो को अवैध रूप से रोके रखा गया; आरोपी ने सोशल मीडिया पर स्टूडियो जलाने की धमकी दी; एयरगन और संदिग्ध केमिकल बरामद
पवई इलाके के RA स्टूडियो में गुरुवार दोपहर करीब 1:45 बजे एक कथित यूट्यूबर ने 20 से अधिक बच्चों व एक वरिष्ठ नागरिक को बंधक बनाकर रखा। पुलिस और विशेष कमांडो की त्वरित कार्रवाई में करीब एक घंटे के भीतर सभी बंधकों को सुरक्षित छुड़ा लिया गया और आरोपी रोहित आर्या को गिरफ्तार कर लिया गया। घटनास्थल से एक एयर गन और संदिग्ध केमिकल बरामद हुआ है, जबकि आरोपी द्वारा वायरल किए गए वीडियो में उसने स्टूडियो जलाने और आत्महत्या की चेतावनी दी थी।
मुंबई।मुंबई के पवई क्षेत्र स्थित RA स्टूडियो की पहली मंजिल पर चल रही एक्टिंग कक्षाओं में गुरुवार को सनसनीखेज मामला सामने आया। पुलिस के अनुसार, स्टूडियो में ऑडिशन के लिए बुलाए गए बच्चों में से करीब 20 को आरोपी ने बंधक बना लिया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और स्पेशल कमांडो टीम मौके पर पहुंची और बाथरूम के रास्ते से अंदर घुसकर ऑपरेशन करके सभी बंधकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
रिहा किए गए बंधकों में 20 बच्चे, एक वरिष्ठ नागरिक और एक अन्य नागरिक शामिल थे। शुरुआती पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने करीब 100 से अधिक बच्चों को ऑडिशन के लिए बुलाया था। घटना के दौरान बच्चे स्टूडियो की खिड़कियों से बाहर झांकते दिखे और उनके परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए।
पुलिस ने आरोपी रोहित आर्या को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल से एक एयर गन और एक संदिग्ध केमिकल बरामद किया गया है; दोनों को जप्त कर Forensic जांच हेतु भेजा जा रहा है। शुरुआती पूछताछ में पुलिस ने बताया कि आरोपी मनोवैज्ञानिक रूप से अस्थिर प्रतीत होता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक क्लिप में आरोपी कहता दिखा — कि उसने आत्महत्या नहीं की बल्कि एक योजना बनाई और कुछ बच्चों को बंधक रखा है; उसकी “मांगें नैतिक” हैं और अगर उसे उकसाया गया तो वह स्टूडियो में आग लगा देगा। इस वीडियो में आरोपी ने संवाद स्थापित करने और कुछ लोगों से सवाल पूछने की बात भी कही थी।
पुलिस ने पूरा मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है और बच्चे व परिजनों को आवश्यक चिकित्सा व मनोवैज्ञानिक सहायता दिलाने के निर्देश दिए गए हैं। घटनास्थल की फुटेज, मोबाइल रिकॉर्ड व आरोपी के कथन के आधार पर आरोपों की विस्तृत विवेचना की जा रही है।