एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन से लेकर पर्यटन और धार्मिक स्थलों तक सुरक्षा बढ़ाई गई; रायपुर में पुलिस का सघन चेकिंग अभियान
दिल्ली के लाल किले के पास कार में हुए भीषण धमाके में 9 लोगों की मौत के बाद छत्तीसगढ़ सरकार और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट मोड में आ गई हैं। राज्य के सभी बड़े शहरों में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मॉल और भीड़भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रायपुर में पुलिस ने देर रात तक चेकिंग अभियान चलाया और संवेदनशील स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।
रायपुर। दिल्ली में लाल किले के पास कार में हुए विस्फोट में 9 लोगों की मौत के बाद पूरे छत्तीसगढ़ में सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। राज्य में हाई अलर्ट जारी करते हुए एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पर्यटन स्थल और धार्मिक स्थलों पर पुलिस ने कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग बढ़ा दी गई है और रायपुर समेत सभी बड़े शहरों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
रायपुर पुलिस ने देर रात तक अभियान चलाकर होटलों, प्रतिष्ठानों और सार्वजनिक स्थलों पर गहन जांच की। अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन, हाईकोर्ट, एयरपोर्ट और प्रमुख लोकेशन पर फुट पेट्रोलिंग बढ़ाने के साथ-साथ संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर सड़क से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक की मॉनिटरिंग तेज कर दी गई है।
रायपुर एसएसपी लखन पटले ने कहा, “हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी एजेंसियां अपने-अपने टास्क पर काम कर रही हैं। पर्यटन और धार्मिक स्थलों के साथ एयरपोर्ट पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। संदिग्धों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।”
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यह अत्यंत हृदयविदारक घटना है। उन्होंने लिखा कि केंद्र सरकार और संबंधित एजेंसियां स्थिति की लगातार समीक्षा कर रही हैं तथा प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धमाके को दुखद और चिंताजनक बताते हुए कहा कि ऐसे समय में सरकार से सवाल पूछे जाएंगे और जिम्मेदारी तय होनी चाहिए।