स्काई वॉक निर्माण दोबारा शुरू करने की तैयारी; रात 10 से सुबह 6 बजे तक एक महीने तक चरणबद्ध वन-वे सिस्टम लागू
रायपुर में स्काई वॉक के अधूरे निर्माण को फिर से पटरी पर लाने के लिए प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान में बड़ा फेरबदल किया है। 27 नवंबर से शास्त्री चौक के दो प्रमुख मार्गों पर रात में वन-वे व्यवस्था लागू की जाएगी, जो अगले एक महीने तक चरणों में जारी रहेगी।
रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर स्काई वॉक प्रोजेक्ट की रफ्तार बढ़ाने की तैयारी है। निर्माण कार्य के लिए ज़रूरी स्थान खाली कराने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने प्रशासन ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आदेश जारी करते हुए 27 नवंबर से शास्त्री चौक के आसपास रात में वन-वे यातायात लागू करने का निर्देश दिया है।
नए प्लान के मुताबिक, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक एक महीने तक दो प्रमुख मार्ग अलग-अलग चरणों में वन-वे रहेंगे। पहले 15 दिनों तक शास्त्री चौक से मल्टीलेवल पार्किंग होते हुए जयस्तंभ चौक तक का रूट वन-वे रहेगा। इसके बाद अगले 15 दिनों के लिए शास्त्री चौक से मेकाहारा चौक की ओर जाने वाला मार्ग केवल एक दिशा में संचालित किया जाएगा। इस दौरान शहरवासियों को दोनों चरणों में अलग-अलग ट्रैफिक रूट अपनाने होंगे।
प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि इस बदलाव के दौरान नागरिकों को भ्रम या परेशानी न हो। बंद किए गए मार्गों के प्रवेश–निकास बिंदुओं पर रिफ्लेक्टिव बैरिकेड्स लगाए जाएंगे, ताकि रात के समय भी रास्ता आसानी से पहचाना जा सके। साथ ही प्रशिक्षित गार्डों की तैनाती और वन-वे सूचना बोर्डों का इंतज़ाम किया जाएगा, जिससे वाहन चालकों को पर्याप्त मार्गदर्शन मिल सके।
कलेक्टर ने अपील की है कि शहरवासी निर्धारित ट्रैफिक व्यवस्था का पालन करें, ताकि स्काई वॉक निर्माण कार्य तेजी से और बिना किसी दुर्घटना के आगे बढ़ सके। पूरा हुआ स्काई वॉक शहर के यातायात और पैदल आवागमन में अहम बदलाव लाएगा।