बारात से लौटते समय हुआ हादसा; नवागढ़ में चक्काजाम, ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग तेज
जांजगीर-चांपा जिले के सुकली में नेशनल हाईवे-49 पर देर रात ट्रक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो सेना के जवान भी शामिल हैं, जबकि तीन घायल युवकों का बिलासपुर सिम्स में इलाज जारी है।
जांजगीर-चांपा। जिले के सुकली गांव के पास नेशनल हाईवे-49 पर मंगलवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की जान चली गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक और स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर से वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में राजेंद्र कश्यप (27) और पोमेश्वर जलतारे (33) इंडियन आर्मी में पदस्थ थे।

स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए सत्य नारायण साहू (35), संतोष साहू (30), और दीपक केवट (25) को बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम भी कराया जा रहा है।
बारात से लौटते समय हुआ हादसा
सभी मृतक और घायल नवागढ़ के सड़क पारा और शांति नगर के रहने वाले थे। वे अपने दोस्त जयराम देवांगन की पंतोरा बारात से नवागढ़ लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे स्कॉर्पियो सुकली के पास पहुंची ही थी कि सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए।

नवागढ़ में चक्काजाम, ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग
हादसे की खबर मिलते ही नवागढ़ में आक्रोश फैल गया। राछाभाटा चौक पर बड़ी संख्या में लोगों ने चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने फरार ट्रक चालक की तत्काल गिरफ्तारी और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर स्थिति को संभालने का प्रयास किया। कलेक्टर जन्मेजय महोबे, एसपी विजय पांडेय और विधायक व्यास कश्यप भी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से चर्चा की।
छुट्टी पर घर आए थे दोनों आर्मी जवान
मृतक राजेंद्र कश्यप श्रीनगर में पोस्टेड थे और अपनी शादी के बाद छुट्टी पर घर आए थे। उनकी शादी 18 नवंबर को हुई थी। वहीं पोमेश्वर जलतारे सिक्किम में पदस्थ थे और 12 नवंबर से अवकाश पर नवागढ़ आए थे। उनका तीन साल का बेटा है और परिवार खेती-किसानी करता है। दोनों जवानों की अचानक हुई मौत से उनके मोहल्ले में शोक का माहौल है।
हादसे में मारे गए सभी पांच लोग एक ही मोहल्ले से थे। खुशियों से भरी बारात की रात मातम में बदल गई और पूरे नवागढ़ में गम का माहौल छा गया है।