18 थानों की संयुक्त कार्रवाई, 74 प्रकरण दर्ज—भीड़भाड़ और सार्वजनिक स्थानों में शराब सेवन पर रोक
दुर्ग-भिलाई। जिले में लगातार बढ़ती असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए दुर्ग पुलिस ने मंगलवार को विशेष अभियान चलाकर खुले में शराब पीने वालों पर बड़ा शिकंजा कस दिया। जिले के 18 थानों की पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 74 प्रकरण दर्ज किए और 79 लोगों को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार या चालानी कार्रवाई में लिया।
पिछले कुछ दिनों से बाजारों, चौक-चौराहों, बस स्टैंड और सुनसान इलाकों में अड्डेबाजी और शराबखोरी की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इन घटनाओं से विवाद और झगड़ों की स्थिति बन रही थी। इसी को देखते हुए पुलिस ने पूरे जिले में दबिश देकर ऐसे तत्वों पर निगरानी और कार्रवाई तेज की।
अभियान में थाना मोहन नगर और नंदिनी नगर में सबसे अधिक 9-9 प्रकरण दर्ज हुए। सुपेला में 8, कुम्हारी में 6, उतई में 5, जबकि पुलगांव और खुर्सीपार में 4-4 कार्रवाई की गई। वहीं दुर्ग, जामुल, पुरानी भिलाई और पाटन में 3-3, तथा भिलाई नगर, वैशाली नगर, छावनी, अमलेश्वर और अंडा में 2-2 प्रकरण बनाए गए। रानीतराई और मचांदुर में 1-1 मामला दर्ज हुआ।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी सार्वजनिक स्थल—सड़क, पार्क, चौक, कार्यालय परिसर या मार्केट में शराब का सेवन करना कानूनन अपराध है। कार्रवाई के दौरान कई स्थानों पर युवकों और किशोरों को अड्डेबाजी करते पाया गया। उन्हें कड़ी चेतावनी देकर हटाया गया ताकि भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर रोक लग सके।