कनिष्ठ सचिवीय सहायक किरण भारत सागर ने सरकारी खाते से निकाली राशि; अपने कर्ज चुकाए, मोटरसाइकिल खरीदी और परिचितों के खातों में भी ट्रांसफर
उतई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकारी योजनाओं की राशि के गबन का बड़ा मामला उजागर हुआ है। कनिष्ठ सचिवीय सहायक (JSA) किरण भारत सागर ने जननी सुरक्षा योजना और जीवनदीप समिति के सरकारी खातों से 26 लाख रुपए से अधिक की राशि निकालकर अपने कर्ज चुकाए और निजी खर्चों में लगा दिए।
दुर्ग-भिलाई। उतई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकारी योजनाओं की राशि के गबन का गंभीर मामला सामने आया है। कनिष्ठ सचिवीय सहायक (JSA) किरण भारत सागर ने जननी सुरक्षा योजना और जीवनदीप समिति के सरकारी बैंक खातों से 26 लाख 06 हजार 57 रुपए अनियमित रूप से निकालकर अपने निजी उपयोग में खर्च कर दिए। उतई पुलिस ने जांच पूरी कर आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
जांच में खुलासा हुआ कि महिला ने गबन की राशि का बड़ा हिस्सा अपने ऊपर चढ़े कर्ज चुकाने में लगाया। आरोपिया ने बजाज फाइनेंस, नावी फाइनेंस, यूनिटी बैंक, मनी व्यू, ग्रामीण कूट बैंक, श्रीराम फाइनेंस और एक निजी फर्म समेत कई जगहों पर लिए लोन को इसी रकम से खत्म किया। इसके अलावा उसने एक टीवीएस मोटरसाइकिल भी खरीदी।
पकड़े जाने के डर से शेष 2 लाख 88 हजार रुपए समिति के खातों में वापस जमा करा दिए ताकि अनियमितता छिपाई जा सके। लेकिन बैंक स्टेटमेंट की जांच में पूरा गबन उजागर हो गया।
मामले की शुरुआत अक्टूबर 2025 में हुई, जब प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र मोलन ने वित्तीय अनियमितताओं की रिपोर्ट खंड चिकित्सा अधिकारी को भेजी। जांच समिति ने बैंक खातों की विस्तृत पड़ताल की और पाया कि आरोपिया ने योजनाओं की राशि अपने व्यक्तिगत खाते और कुछ परिचितों के खातों में स्थानांतरित की थी।
पुलिस ने आरोपी महिला से बैंक पासबुक, चेकबुक, पैन कार्ड, ओप्पो मोबाइल और टीवीएस मोटरसाइकिल जब्त की है। पूछताछ में किरण भारत सागर ने पूरी गड़बड़ी स्वीकार कर ली है।