-
बॉयफ्रेंड संग 4 किलो सोना और 15 लाख कैश उड़ाए, रायपुर-भिलाई में ऐश
-
आईफोन खरीदने की चाह से शुरू हुआ लालच, जन्मदिन पार्टी और लग्जरी कार तक पहुंचा मामला
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में DTO के घर हुई करीब 5 करोड़ रुपए की चोरी ने सभी को चौंका दिया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इस वारदात की साजिश किसी बाहरी अपराधी ने नहीं, बल्कि अफसर की अपनी ही भतीजी ने अपने बॉयफ्रेंड और साथियों के साथ मिलकर रची थी।
जशपुर। जशपुर जिले में DTO विजय कुमार के पैतृक घर से नकदी और सोने की बड़ी चोरी के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस मामले में DTO की भतीजी मीनल निकुंज को मास्टरमाइंड बताया गया है, जिसने अपने बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान और अन्य साथियों के साथ मिलकर करीब 4 किलो सोना और 15 लाख रुपए नकद चोरी किए।

6 दिसंबर को दर्ज हुई शिकायत
DTO की पत्नी सुषमा निकुंज ने 6 दिसंबर 2025 को नारायणपुर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि केराडीह स्थित पैतृक मकान में कमरे का ताला टूटा हुआ था और दीवान में रखी अटैची गायब थी। अटैची में रखी नकदी और जेवरात की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए आंकी गई।

सफाई के बहाने मिली चोरी की जानकारी
जांच के दौरान सामने आया कि कुछ दिन पहले मीनल निकुंज घर की साफ-सफाई के लिए वहां आई थी। वह 2024 से जशपुर में रहकर कॉलेज की पढ़ाई कर रही थी। FIR दर्ज होने की सूचना मिलते ही मीनल अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई।
आईफोन की चाह से शुरू हुआ अपराध
पुलिस पूछताछ में मीनल ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए उसकी दोस्ती अनिल प्रधान से हुई थी। महंगी जिंदगी जीने की चाह में उसने सबसे पहले अटैची से 2 लाख रुपए निकालकर आईफोन खरीदा। किसी को शक नहीं हुआ तो लालच बढ़ता चला गया। इसके बाद उसने 3 लाख रुपए और निकाले। 20 मई 2025 को उसने दादी से कमरे की चाबी चुराई और पूरा सूटकेस स्कूटी से आधे रास्ते तक ले आई, जहां बॉयफ्रेंड और उसके साथी कार में इंतजार कर रहे थे। चोरी के अगले दिन मीनल का जन्मदिन था। आरोपियों ने चोरी के पैसों से रायपुर में विला बुक किया और दो दिन तक जश्न मनाया। इस दौरान 5 लाख रुपए से अधिक खर्च किए गए।

इसके बाद आरोपी ओडिशा के राउरकेला पहुंचे, जहां सोने के कुछ बिस्किट बेचकर करीब 8 लाख रुपए प्राप्त किए। इसी रकम से करीब 25 लाख रुपए की लग्जरी कार खरीदी गई। बाकी सोना जशपुर के किराए के मकान में छुपाया गया।
पुलिस को सूचना मिली कि मीनल और अनिल रांची के एक होटल में ठहरे हैं। दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार किया गया। सख्त पूछताछ में मीनल ने अपना जुर्म कबूल किया और पछतावा भी जताया। पुलिस अन्य आरोपियों की भूमिका, बचे हुए सोने और पैसों की बरामदगी को लेकर जांच कर रही है।