तात्या भील हॉस्टल में मेस कर्मचारियों की गुंडागर्दी; पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को दबोचा
रायपुर (ए) : बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU) के तात्या भील बॉयज हॉस्टल में नाश्ते को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद एक जानलेवा हमले की कोशिश में बदल गया। बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र हर्ष अग्रवाल ने जब मेस स्टाफ से दूसरे छात्र को नाश्ता देने को कहा, तो वहां मौजूद कर्मचारी अपना आपा खो बैठे। विवाद इतना बढ़ा कि मेस कर्मचारियों ने छात्र को जान से मारने की धमकी दी और कैंपस के भीतर दहशत का माहौल पैदा कर दिया।
चाकू लहराते हुए छात्र के पीछे भागे सनकी कर्मचारी
हॉस्टल के मेस में हुई यह घटना बेहद चौंकाने वाली है जहाँ आरोपी दीपक केवट और दीपेंद्र केवट गाली-गलौज करते हुए सीधे मेस प्लेटफॉर्म पर चढ़ गए। हाथ में धारदार चाकू लेकर आरोपी छात्र हर्ष अग्रवाल को मारने के लिए उसके पीछे दौड़ने लगे, जिससे कैंपस में भगदड़ मच गई। छात्र ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और अपने साथियों के पास पहुँचकर आपबीती सुनाई, जिसके बाद इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी
पीड़ित छात्र की शिकायत पर कोनी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक्शन लिया और महज 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जांजगीर-चांपा निवासी इन दोनों मेस कर्मचारियों के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
विश्वविद्यालय प्रशासन और कानून व्यवस्था पर सवाल
इस घटना के बाद से विश्वविद्यालय के छात्रों में भारी आक्रोश और असुरक्षा का माहौल है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शैक्षणिक संस्थानों में शांति भंग करने वालों और कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने साफ कर दिया है कि सुरक्षा व्यवस्था और कानून के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा ताकि भविष्य में छात्रों के साथ ऐसी घटना दोबारा न हो।