विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रायपुर में खेलेगी दो धमाकेदार मुकाबले; मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और RCB के CEO के बीच हुई ऐतिहासिक डील के बाद छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों में जश्न का माहौल
रायपुर (ए): रायपुर के क्रिकेट फैंस का एक दशक से भी लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक ऐसी घोषणा की है जिसने पूरे प्रदेश को उत्साह से भर दिया है। 13 साल के लंबे अंतराल के बाद रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी IPL की वापसी होने जा रही है। मुख्यमंत्री ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) इस सीजन में अपने दो घरेलू मैच रायपुर के मैदान पर खेलेगी, जिससे अब रायपुर क्रिकेट के ग्लोबल मैप पर एक बार फिर चमकने को तैयार है।
मुख्यमंत्री और RCB प्रबंधन के बीच हुई हाई-प्रोफाइल मीटिंग
इस बड़ी खुशखबरी के पीछे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की व्यक्तिगत पहल बताई जा रही है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के CEO राजेश मेनन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें रायपुर को RCB के मैचों के लिए वेन्यू बनाने पर विस्तार से चर्चा हुई। इस मुलाकात के बाद RCB प्रबंधन ने रायपुर में दो मैच होस्ट करने पर अपनी फाइनल सहमति दे दी है। इस फैसले के बाद अब छत्तीसगढ़ के फैंस को अपनी पसंदीदा टीम और विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ियों को अपनी आंखों के सामने चौके-छक्के लगाते देखने का सुनहरा मौका मिलेगा।
विराट कोहली और सितारों के स्वागत को तैयार रायपुर
जैसे ही यह खबर फैली कि RCB रायपुर आ रही है, सोशल मीडिया पर फैंस का जोश सातवें आसमान पर पहुंच गया है। RCB की टीम में विराट कोहली और रजत पाटीदार जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें देखने के लिए छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्यों से लाखों फैंस के रायपुर पहुंचने की उम्मीद है। 13 साल पहले रायपुर ने IPL मैचों की मेजबानी की थी और अब एक बार फिर वही रोमांच वापस आने वाला है। इससे न केवल खेल को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि प्रदेश के पर्यटन और होटल इंडस्ट्री को भी बड़ी संजीवनी मिलेगी।
T20 इंटरनेशनल के बाद अब IPL की बारी, कड़े सुरक्षा इंतजाम
रायपुर के स्टेडियम में फिलहाल 23 जनवरी को होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड T20 इंटरनेशनल मैच की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस बड़े इंटरनेशनल मैच के तुरंत बाद प्रशासन IPL के आयोजन की तैयारियों में जुट जाएगा। छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन (CSCS) इस बार सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर बेहद गंभीर है। किसी भी तरह की चूक से बचने के लिए 350 से ज्यादा बाउंसर और कड़े सुरक्षा प्रोटोकॉल तैयार किए जा रहे हैं ताकि खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों को एक विश्व स्तरीय अनुभव मिल सके।
मैच का समय और तारीख: नोट कर लें शेड्यूल
भारत बनाम न्यूजीलैंड (T20): यह इंटरनेशनल मुकाबला 23 जनवरी 2026 को रायपुर में खेला जाएगा। मैच का समय शाम 7:00 बजे से निर्धारित है।
IPL 2026 के दो मैच: RCB के इन दोनों मैचों की सटीक तारीखों का ऐलान BCCI के आधिकारिक IPL शेड्यूल के साथ जल्द ही किया जाएगा। हालांकि, यह तय है कि ये मैच मार्च-अप्रैल 2026 के दौरान खेले जाएंगे। IPL के शाम के मैच आमतौर पर शाम 7:30 बजे से शुरू होते हैं।