
देश के ज्यादातर सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सैनिक स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय देश के टॉप सरकारी स्कूलों की लिस्ट में शामिल हैं. सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का कठिन एंट्रेंस टेस्ट पास करना जरूरी है. सैनिक स्कूल में एडमिशन के सभी नियम ऑफिशियल वेबसाइट sainikschoolsociety.in पर चेक कर सकते हैं.
सैनिक स्कूल क्लास 6 और 9 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया खत्म हो गई है (AISSEE Sainik School 2025). सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को 26 से 28 जनवरी 2025 के बीच अपने फाॅर्म में करेक्शन करने का मौका दिया जाएगा. अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले स्टूडेंट्स को ही सैनिक स्कूल में एडमिशन दिया जाएगा. सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का सरकारी रिजल्ट aissee.nta.nic.in पर चेक कर पाएंगे.
Sainik Schools in India: देश में खुलेंगे 100 नए सैनिक स्कूल
मौजूदा समय में देश में कुल 33 सैनिक स्कूल हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देशभर में 100 नए सैनिक स्कूल खोले जाने की घोषणा की है. इससे स्टूडेंट्स को काफी राहत मिलेगी. सैनिक स्कूल क्लास 6 और 9 में प्रवेश परीक्षा के जरिए एडमिशन मिलता है. इस एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानी एनटीए करती है. अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन साल में एक बार किया जाता है. इस साल यह परीक्षा फरवरी में होगी.