
- मौदहापारा में राशन दुकान में घुसकर कैश काउंटर से 500-500 के नोटों की गड्डियां चुराईं
- चोरी की वारदात CCTV में कैद, मुंह में कपड़ा बांधकर घुसे थे आरोपी
- पुलिस ने दर्ज की FIR, चोरों की तलाश में जुटी टीम
रायपुर. राजधानी रायपुर के मौदहापारा इलाके में नकाबपोश चोरों ने एक राशन दुकान को निशाना बनाते हुए करीब ढाई लाख रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की ये वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।रायपुर के मौदहापारा क्षेत्र में स्थित एक राशन दुकान में देर रात चोरी की वारदात सामने आई है। दुकान संचालक शादाब अली खान के अनुसार, 26 मई की रात वह दुकान बंद कर घर गया था। गल्ले में उसने 500-500 रुपए के दो बंडल समेत कुल करीब ढाई लाख रुपए रखे थे।
अगली सुबह जब वह दुकान पहुंचा तो शटर का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो कैश काउंटर से सारे रुपए गायब थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और FIR दर्ज की गई।
दुकान में लगे CCTV कैमरों में घटना रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें दो युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर शटर तोड़ते और दुकान के भीतर घुसकर चोरी करते दिख रहे हैं। पुलिस अब फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है।