
ACB-EOW में पकड़ होने का दावा कर देता रहा धमकी; ढाई करोड़ की मांग करते गिरफ्तार, पीड़ित परिवार मानसिक तनाव में
रायपुर में एक कांग्रेसी नेता द्वारा ACB और EOW में अपनी कथित पहुंच का हवाला देकर पटवारी के पति से 70 लाख रुपए वसूलने और जमीन हड़पने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ब्लैकमेलिंग की हद तब पार हो गई जब आरोपी ने ढाई करोड़ रुपए की और मांग कर डाली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी नेता को गिरफ्तार कर लिया है।
रायपुर। रायपुर में ACB और EOW का नाम लेकर धमकियों के सहारे जबरन पैसे वसूलने और संपत्ति हथियाने का एक गंभीर मामला उजागर हुआ है। देवपुरी निवासी रियल एस्टेट कारोबारी राजेश सोनी ने टिकरापारा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि एक कांग्रेसी नेता हसन आबिदी ने उनकी पत्नी, जो कि शासकीय पटवारी हैं, को फर्जी भ्रष्टाचार के केस में फंसाने की धमकी देकर 70 लाख रुपए और एक प्लॉट हड़प लिया।
आरोपी ने फरवरी 2025 से अब तक लगातार ब्लैकमेलिंग कर रकम वसूली और भाठागांव स्थित 3500 वर्गफुट की जमीन भी अपने परिचित के नाम दान पत्र के माध्यम से रजिस्ट्री करवा ली। पीड़ित के अनुसार, 17 जून को हसन ने फोन कर 2.5 करोड़ रुपए की और मांग की। साथ ही धमकी दी कि रकम नहीं देने पर उनकी पत्नी को ACB-EOW और ईडी-जैसी एजेंसियों के जरिए फर्जी केस में फंसाकर नौकरी से बर्खास्त करवा दिया जाएगा।
राजेश ने बताया कि आरोपी लगातार उन्हें और उनकी पत्नी को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। उनकी पत्नी को धमकियों के कारण पैनिक अटैक आने लगा है और पूरा परिवार तनाव में है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने बुधवार रात आरोपी हसन आबिदी को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान आरोपी के घर से प्रॉपर्टी दस्तावेज, कैश, सोने-चांदी के जेवर और मोबाइल बरामद किए गए हैं।
हसन आबिदी कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ है और खुद को बड़े नेताओं और अधिकारियों का करीबी बताकर रसूख जताता है। सोशल मीडिया पर उसके कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ कई फोटो वायरल हो चुके हैं। पुलिस को संदेह है कि उसने इसी तरह अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को भी ब्लैकमेल किया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और अन्य संभावित पीड़ितों से भी संपर्क किया जा रहा है।