
ग्लोबल मार्केट में गिरावट का असर घरेलू बाजार पर; NSE के IT, फार्मा और बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली, एरिसइंफ्रा IPO में निवेश का दूसरा दिन
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में मिला-जुला रुख देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक मामूली तेजी के साथ फ्लैट ट्रेड कर रहे हैं। आईटी और फार्मा शेयरों में बिकवाली का दबाव है, जबकि ऑटो और रियल्टी सेक्टर में हल्की खरीदारी देखी गई। वैश्विक बाजारों में गिरावट के चलते निवेशकों की धारणा थोड़ी कमजोर बनी हुई है।
गुरुवार। शेयर बाजार में हल्की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई, लेकिन बाजार में दिशा स्पष्ट नहीं रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स करीब 10 अंकों की तेजी के साथ 81,450 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 10 अंक ऊपर 24,820 पर बना हुआ है।
सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी जबकि 16 शेयरों में गिरावट है। टेक महिंद्रा, इंफोसिस और TCS जैसे आईटी दिग्गजों में 2% तक की गिरावट देखी गई। टाटा मोटर्स, टाइटन और कोटक बैंक के शेयरों में हल्की बढ़त दर्ज हुई। निफ्टी के 50 में से 25 शेयरों में तेजी और 25 में गिरावट रही। आईटी, फार्मा और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में 1% तक गिरावट आई, जबकि ऑटो और रियल एस्टेट सेक्टर में मामूली तेजी रही।
वैश्विक बाजारों का असर
एशियाई बाजारों में कमजोरी का रुख रहा। जापान का निक्केई इंडेक्स 300 अंक गिरकर 38,600 पर कारोबार कर रहा है। कोरिया का कोस्पी 10 अंक टूटकर 2,960 के स्तर पर है। चीन और हांगकांग के बाजारों में भी गिरावट का सिलसिला जारी है। अमेरिकी बाजारों में भी मिलाजुला रुझान देखने को मिला। डाउ जोन्स में 0.10% की गिरावट रही जबकि नैस्डेक 0.13% बढ़त के साथ बंद हुआ।
निवेशकों की चाल
18 जून को घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 1,091 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की, जबकि विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 890.93 करोड़ की। जून महीने में अब तक FII ने ₹4,978 करोड़ की बिकवाली की है, जबकि DII ने ₹59,230 करोड़ की खरीदारी की है।
IPO अपडेट: एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस
एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) निवेश के लिए खुला है। निवेशक 20 जून तक इसमें आवेदन कर सकते हैं। इस इश्यू के माध्यम से कंपनी ₹499.60 करोड़ जुटाना चाहती है। यह पूरा इश्यू फ्रेश शेयर इश्यू होगा और कोई प्रमोटर या निवेशक OFS के तहत शेयर नहीं बेचेगा। कंपनी के शेयर 25 जून को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।