
IT, ऑटो और रियल्टी सहित सभी सेक्टर्स हरे निशान पर; विदेशी निवेशक बिकवाली के बावजूद घरेलू निवेशकों की खरीदारी से बाजार में जोश
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन, 25 जून को भारतीय शेयर बाजार में दमदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 550 अंक चढ़कर 82,600 के स्तर पर पहुंचा, वहीं निफ्टी 150 अंकों की बढ़त के साथ 25,200 के पार कारोबार कर रहा है। सभी प्रमुख सेक्टर्स में तेजी देखी जा रही है, जिससे बाजार में सकारात्मक माहौल बना हुआ है।
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में बुधवार, 25 जून को जोरदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 550 अंकों की छलांग लगाते हुए 82,600 के करीब कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी में 150 अंकों की मजबूती के साथ यह 25,200 के पार पहुंच चुका है।
BSE सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर हरे निशान में हैं। अडाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड और HUL जैसे शेयरों में 1% तक की बढ़त देखी गई है, जबकि एशियन पेंट्स में मामूली गिरावट आई है। NSE निफ्टी के 50 में से 46 स्टॉक्स चढ़े हैं। सभी प्रमुख सेक्टर्स — IT, ऑटो, रियल्टी — तेजी में हैं, जिससे व्यापक बाजार में सकारात्मक ऊर्जा बनी हुई है।
अंतरराष्ट्रीय संकेत भी मजबूत
एशियाई बाजारों में आज 2.5% तक की मजबूती देखी गई। अमेरिका के बाजारों ने भी 24 जून को शानदार प्रदर्शन किया — डाउ जोन्स 1.19%, नैस्डेक 1.43% और S&P 500 में 1.11% की बढ़त दर्ज हुई।
विदेशी और घरेलू निवेशकों की गतिविधियां
हालांकि 24 जून को विदेशी निवेशकों ने कैश सेगमेंट में 5,266 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, लेकिन घरेलू निवेशकों ने लगभग उतनी ही राशि के शेयर खरीदे, जिससे बाजार में संतुलन बना रहा। जून में अब तक FIIs की कुल बिकवाली ₹3,243 करोड़ रही है, जबकि DIIs की नेट खरीदारी ₹67,587 करोड़ से अधिक रही।
IPO बाजार भी गर्माया
बाजार की रफ्तार के बीच दो नए IPO आज से खुल रहे हैं, जिससे निवेशकों के पास अब कुल 5 IPO में निवेश का अवसर है।
पिछले दिन का उतार-चढ़ाव
24 जून को सेंसेक्स 158 अंकों की तेजी के साथ 82,055 पर बंद हुआ था। हालांकि, दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स 963 अंक तक गिरा और 83,018 के उच्चतम स्तर से नीचे आया। निफ्टी भी 273 अंकों की गिरावट के बाद 25,044 पर बंद हुआ था।
सेक्टोरल प्रदर्शन
सरकारी बैंकों और मेटल शेयरों में 1.5% की तेजी देखी गई, जबकि मीडिया सेक्टर में 1% की गिरावट आई। अडाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे शेयरों ने बढ़त में योगदान दिया, वहीं NTPC और पावर ग्रिड में हल्की कमजोरी देखी गई।