
मेटल, ऑटो और रियल्टी सेक्टर में जोरदार खरीदारी; एशियन पेंट्स और टाइटन में गिरावट
हफ्ते की शुरुआत शेयर बाजार के लिए सकारात्मक रही। सोमवार को सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 81,000 के ऊपर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी भी 100 अंक की मजबूती के साथ 24,830 पर पहुंच गया। घरेलू बाजार में मेटल, ऑटो और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है।
मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 300 अंकों की छलांग लगाकर 81,000 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी भी 100 अंक ऊपर 24,830 पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर हरे निशान में हैं। टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और महिंद्रा के शेयर 2% तक चढ़े हैं, जबकि एशियन पेंट्स, टाइटन और सनफार्मा में गिरावट आई है। निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में तेजी है और 16 में गिरावट दर्ज की गई है। NSE के मेटल, ऑटो और रियल्टी इंडेक्स में मजबूती है, जबकि फार्मा, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कमजोर हुए हैं।
ग्लोबल मार्केट का रुख भी भारतीय बाजार के पक्ष में है। जापान का निक्केई 1.42% ऊपर 43,630 पर, कोरिया का कोस्पी 0.20% चढ़कर 3,211 पर और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.33% ऊपर 25,500 पर कारोबार कर रहा है। चीन का शंघाई कंपोजिट भी मामूली बढ़त के साथ 3,815 पर है। हालांकि, अमेरिकी बाजार शुक्रवार को कमजोर बंद हुए थे, जहां डाउ जोंस 0.48% लुढ़ककर 45,401 पर बंद हुआ।
निवेशकों की बात करें तो 5 सितंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 1,304.91 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 1,821.23 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की। अगस्त महीने में जहां FIIs ने 46,902.92 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, वहीं DIIs ने 94,828.55 करोड़ रुपए की भारी खरीदारी की। पिछले हफ्ते शुक्रवार को बाजार में 750 अंकों से ज्यादा का उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। हालांकि अंत में सेंसेक्स 7 अंक की मामूली गिरावट के साथ 80,711 पर और निफ्टी 7 अंक ऊपर 24,741 पर बंद हुआ था