
छत्तीसगढ़ चैप्टर ऑफ इंडियन सोसाइटी ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के दो दिवसीय सम्मेलन में देशभर के नामचीन गेस्ट्रोएन्टरोलॉजिस्ट्स ने भाग लिया, नई चुनौतियों पर हुई गंभीर चर्चा, मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी हुआ आयोजन।
रायपुर। रायपुर स्थित मैफेयर लेक रिसॉर्ट में 28 और 29 जून को CG-ISGCON 2025 का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें भारत के प्रसिद्ध पेट रोग विशेषज्ञों ने एकत्र होकर गैस्ट्रोएंटरोलॉजी से जुड़ी नई चुनौतियों, इलाज की तकनीकों और जन-जागरूकता के उपायों पर विचार साझा किए। आयोजन में चिकित्सा ज्ञान के साथ-साथ मनोरंजन का भी विशेष समावेश रहा।
छत्तीसगढ़ चैप्टर ऑफ इंडियन सोसाइटी ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी (CG-ISGCON 2025) का राज्य स्तरीय दो दिवसीय सम्मेलन 28 और 29 जून को रायपुर के मेफेयर लेक रिसॉर्ट में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन में देशभर से आए शीर्ष गैस्ट्रोएन्टरोलॉजिस्ट्स ने पेट संबंधी बीमारियों, आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों और जन-जागरूकता की दिशा में अपने विचार और अनुभव साझा किए।
सम्मेलन की अध्यक्षता केयर हॉस्पिटल, रायपुर के वरिष्ठ गेस्ट्रोएन्टरोलॉजिस्ट डॉ संदीप पाण्डेय ने की, वहीं आयोजन सचिव डॉ मनोज लाहोटी और उनकी टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
सम्मेलन के पहले दिन 28 जून को, सभी विशेषज्ञों और गणमान्य अतिथियों के लिए एक विशेष गाला नाइट और डिनर का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रसिद्ध सिंगर गुल पनाग और उनकी टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से शाम को संगीतमय बना दिया। स्वागत भाषण में डॉ मनोज लाहोटी ने सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
सम्मेलन के दूसरे दिन, 29 जून को, देशभर के प्रतिष्ठित पेट रोग विशेषज्ञों ने अपनी विशेषज्ञता और अनुभव साझा किए। प्रमुख वक्ताओं में डॉ डी नागा रेड्डी शामिल रहे।
इनके अलावा प्रसिद्ध पेट रोग विशेषज्ञ डॉ सुब्रत के आचार्य, डॉ योगेश के चावला, डॉ अमित मेदेव,डॉ शोभना भाटिया,डॉ अनिल सी आनंद, डॉ पी एन राव, डॉ अजय कुमार, डॉ गोविन्द माखरिया,डॉ सुभाष गुप्ता, डॉ शिवराम पी सिंह, डॉ आकाश शुक्ला, डॉ विकास सिंगला, डॉ राजेश पुरी, डॉ आभा नगराल, डॉ धर्मेश कपूर,डॉ प्रमोद गर्ग, डॉ जी वी राव, डॉ विनीत आहूजा प्रमुख रूप से उपस्थित थे अन्य प्रसिद्ध चिकित्सक में डॉ नितिन गोयल, डॉ नायक, डॉ संजीव इस्सर डॉ गोवेर्धन आदि ने भी कार्यक्रम में सहभागिता दी |