
चांदी की कीमत ₹1.13 लाख के पार, सोना इस साल अब तक ₹22,000 से ज्यादा महंगा; बाजार में तेजी का रुख कायम
इस हफ्ते घरेलू सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में तेज़ी दर्ज की गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, बीते एक हफ्ते में सोना ₹732 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹2,410 प्रति किलो महंगी हुई है। साल 2024 में अब तक सोना ₹22,081 की छलांग लगा चुका है। निवेशकों के बढ़ते रुझान और अंतरराष्ट्रीय बाजार के संकेतों से दोनों धातुओं में मजबूती बनी हुई है।
नई दिल्ली (ए)। देश में सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बढ़त का सिलसिला जारी है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 11 जुलाई से 18 जुलाई के बीच सोने की कीमत ₹732 बढ़कर ₹98,243 प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं, चांदी ₹2,410 महंगी होकर ₹1,12,700 प्रति किलो पर पहुंच गई है।
बीते शुक्रवार यानी 11 जुलाई को 24 कैरेट सोना ₹97,511 प्रति 10 ग्राम था, जबकि इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन (18 जुलाई) को यह बढ़कर ₹98,243 हो गया। इसी तरह चांदी ₹1,10,290 प्रति किलो से बढ़कर ₹1,12,700 हो गई।
ऑल टाइम हाई से थोड़ा नीचे, पर रफ्तार बरकरार:
गौरतलब है कि चांदी ने 14 जुलाई को ₹1,13,867 प्रति किलो का ऑल टाइम हाई छुआ था, जबकि सोना 8 जून को ₹99,454 प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था। हालांकि कीमतें फिलहाल इससे थोड़ा नीचे हैं, लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार, निवेश और वैश्विक अनिश्चितताओं के चलते आगे भी तेजी बरकरार रह सकती है।
साल की शुरुआत से अब तक सोना ₹22,081 महंगा:
2024 की शुरुआत से अब तक सोना कुल मिलाकर ₹22,081 महंगा हो चुका है। जानकारों के मुताबिक, महंगाई, डॉलर की कमजोरी और ब्याज दरों में संभावित कटौती जैसी वैश्विक स्थितियां कीमती धातुओं की कीमतों को ऊपर धकेल रही हैं।