
जुलाई महीने में चला विशेष अभियान, 9 साल पुराना मामला भी सुलझा; राज्य में बिलासपुर पहले, दुर्ग दूसरे स्थान पर
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में जुलाई माह के दौरान ‘ऑपरेशन मुस्कान’ अभियान के तहत दुर्ग पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। इस अभियान में पुलिस ने न केवल हाल ही में लापता हुए बच्चों को तलाशा, बल्कि 9 साल पुराने एक मामले को भी सुलझाते हुए कुल 108 बच्चों को सकुशल उनके परिजनों से मिलाया।
दुर्ग। जिले में गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए 1 जुलाई से 31 जुलाई तक ‘ऑपरेशन मुस्कान’ अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिस को 24 दिनों में बड़ी सफलता मिली है। इस दौरान 108 गुमशुदा बच्चों को अलग-अलग राज्यों से सकुशल बरामद कर उनके परिवारों से मिलवाया गया। इस सराहनीय उपलब्धि के साथ दुर्ग जिला राज्य स्तर पर दूसरे स्थान पर रहा, जबकि बिलासपुर पहले स्थान पर है।
एसपी विजय अग्रवाल के निर्देशन में अभियान को ज़मीन पर उतारा गया। जिले के बड़े थानों से दो-दो और छोटे थानों से एक-एक पुलिस टीम बनाकर व्यापक खोज अभियान चलाया गया। पुलिस ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, हैदराबाद, उड़ीसा, महाराष्ट्र, पुणे, तमिलनाडु, चेन्नई, राजस्थान, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में जाकर बच्चों को तलाशा।
अभियान के नोडल अधिकारी अभिषेक झा ने बताया कि अभियान के शुरुआती 24 दिनों में ही करीब 30% गुमशुदा बच्चों को वापस लाया गया है। फिलहाल 7 पुलिस टीमें अभी भी अन्य राज्यों में बच्चों की खोज में लगी हुई हैं। अनुमान है कि 31 जुलाई तक यह आंकड़ा और भी ऊंचा हो सकता है।