
-
पूर्व सीएम ने अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को बताया सोची-समझी साजिश
-
केंद्र और राज्य भाजपा पर दोहरी नीति अपनाने का लगाया आरोप
-
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की कार्रवाई पर सवाल, गृहमंत्री को बताया ‘असहाय’
-
ट्रंप के टैरिफ और मोदी की चुप्पी पर भी निशाना
छत्तीसगढ़ में दो ननों की गिरफ्तारी के बाद राज्य की सियासत गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने प्रदेश में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की बढ़ती गतिविधियों को ‘गुंडागर्दी’ करार देते हुए सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी और सांसद बृजमोहन अग्रवाल पर भी जमकर तंज कसे।
रायपुर। राज्य में दो ईसाई ननों की गिरफ्तारी को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति में उबाल है। इस मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा और उससे जुड़े संगठनों पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की गुंडागर्दी खुलेआम चल रही है, जबकि सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।
भूपेश ने कहा कि भाजपा प्रदेश में ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है। उन्होंने दावा किया कि केरल में भाजपा कह रही है कि कोई धर्मांतरण नहीं हुआ, जबकि छत्तीसगढ़ में वही पार्टी धर्मांतरण और मानव तस्करी के आरोप लगा रही है। उन्होंने इसे भाजपा की दोहरी राजनीति का उदाहरण बताया।
बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर पलटवार करते हुए भूपेश बोले, “अगर वे इतने साहसी हैं तो ट्रंप के झूठ का विरोध करें। मोदी जी तो टेबल के नीचे छिप गए थे। बृजमोहन को चाहिए कि वे ट्रंप के सामने जाकर उन्हें सच बताएं और प्रधानमंत्री को हिम्मत दें।”
बघेल ने आरोप लगाया कि अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। “धमतरी के 100 साल पुराने ईसाई अस्पताल में तोड़फोड़ की गई, दुर्ग में बजरंग दल के लोग हथियार उठाने की धमकी दे रहे हैं, मगर सरकार चुप है।” उन्होंने पूछा कि इन संगठनों के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा को भी आड़े हाथों लिया। “अब न अधिकारी उनकी सुनते हैं, न ही बजरंग दल-विश्व हिंदू परिषद। वे बस भाजपा के दबाव में संयम की बातें कर रहे हैं,” उन्होंने कहा।
भूपेश बघेल ने ट्रंप और मोदी की दोस्ती पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ और पेनल्टी लगाई है। जो लोग ट्रंप की जीत के लिए पूजा-पाठ कर रहे थे, उन्हें अब करारा झटका लगा है।”