
“इंदौर से ओडिशा जा रहे श्रद्धालुओं की कार तेज रफ्तार में बेकाबू होकर रॉन्ग साइड घुसी”
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शुक्रवार सुबह नेशनल हाईवे पर हुए भीषण हादसे में 6 युवकों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। सभी मृतक मध्यप्रदेश के इंदौर से ओडिशा धार्मिक यात्रा पर निकले थे।
राजनांदगांव, 15 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के बागनदी थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह चिरचारी नेशनल हाईवे चौराहे के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 युवकों की जान चली गई, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश पासिंग की कार में सवार 7 लोग इंदौर से राजनांदगांव होते हुए ओडिशा धार्मिक यात्रा पर जा रहे थे। सुबह करीब 6 बजे, तेज रफ्तार कार अचानक ब्रेक लगाने पर बेकाबू हो गई और रॉन्ग साइड घुसकर सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बागनदी थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है और ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है।