
त्योहारों में डीजे पर लगी रोक से नाराज संचालकों ने किया प्रदर्शन, बोले–कर्ज चुकाना मुश्किल; प्रशासन ने 1 सितंबर को बैठक बुलाने का दिया आश्वासन
त्योहारी सीजन की शुरुआत में बिलासपुर प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश पर डीजे बजाने पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। इससे नाराज डीजे संचालकों ने शुक्रवार देर रात डिप्टी सीएम अरुण साव के बंगले का घेराव कर दिया। इस दौरान जमकर नारेबाजी और हंगामा हुआ। मौके पर पहुंचे एसएसपी रजनेश सिंह ने समझाइश देकर संचालकों को शांत कराया और 1 सितंबर को बैठक कर समाधान निकालने का भरोसा दिलाया।
रायपुर। त्योहारी सीजन में डीजे पर लगी पाबंदी को लेकर बिलासपुर में शुक्रवार की रात हंगामा खड़ा हो गया। नाराज डीजे संचालकों ने डिप्टी सीएम अरुण साव के बंगले का घेराव कर दिया। अचानक जुटी भीड़ ने जमकर नारेबाजी की। हालांकि, उस समय डिप्टी सीएम बंगले पर मौजूद नहीं थे।
सूचना मिलते ही एसएसपी रजनेश सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और संचालकों से बातचीत की। उन्होंने बिना अनुमति बंगला घेरने पर नाराजगी जताई और कड़ी चेतावनी भी दी। बाद में उन्होंने 1 सितंबर को बैठक बुलाकर समस्या का हल निकालने का भरोसा दिया।
दरअसल, हाईकोर्ट के आदेश के बाद इस बार गणेश उत्सव सहित धार्मिक आयोजनों में डीजे बजाने पर रोक लगा दी गई है। वाहनों में डीजे लगाने पर भी यातायात नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है। इससे डीजे संचालक संघ में नाराजगी है।
डीजे संचालकों का कहना है कि उन्होंने लाखों रुपए का उपकरण खरीदा है और व्यवसाय के लिए बैंक से कर्ज लिया है। कारोबार बंद होने से परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। उनका कहना है कि वे तय नियमों का पालन करते हुए कम आवाज में डीजे बजाने को तैयार हैं, लेकिन पूरी तरह से रोक लगाना उनके रोजगार पर सीधा प्रहार है।