
CIR पोर्टल से मिली लोकेशन, छह जिलों से मोबाइल बरामद; ACCU कार्यालय से मालिकों को सौंपे जा रहे फोन
गुम हुए मोबाइल की तलाश में परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है। एन्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) दुर्ग की विशेष टीम ने 70 लाख रुपये कीमत के 303 मोबाइल बरामद किए हैं। लगातार दर्ज हो रही रिपोर्टों के बाद चलाए गए इस अभियान में पुलिस ने दुर्ग समेत छह जिलों से मोबाइल खोज निकाले हैं। अब इन मोबाइलों को उनके असली मालिकों तक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
दुर्ग। पिछले कुछ महीनों से जिले में मोबाइल गुमने की शिकायतें लगातार बढ़ रही थीं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई, जिसे गुम मोबाइलों को खोजकर जमा करने की जिम्मेदारी दी गई।
टीम ने तकनीकी मदद लेते हुए CIR (सेंट्रल इक्यूपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल का सहारा लिया और दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा और रायपुर में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान 303 मोबाइल बरामद किए गए, जिनकी बाजार कीमत तकरीबन 70 लाख रुपये है।
बरामद मोबाइल अब उनके मालिकों को लौटाए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि जिन लोगों ने मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट थानों में दर्ज कराई थी, वे अपना फोन सेक्टर-3 स्थित ACCU कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
टीम का योगदान
मोबाइल बरामदगी में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और विशेष टीम के जवानों का अहम योगदान रहा। आरक्षक मोहम्मद फारुख खान (धमधा), वसीम खान (जेवरा सिरसा), नारायण ठाकुर (नेवई), जीत यादव (आर जांमगांव), विश्वजीत सिंह (भिलाई भट्ठी) और भागवत प्रसाद (छावनी) ने अभियान में उल्लेखनीय भूमिका निभाई।