बिलासपुर में 54.36% उम्मीदवार अनुपस्थित रहे; सुरक्षा जांच कड़ी, रोचक प्रश्नों ने बढ़ाई चर्चा
बिलासपुर में शनिवार को आयोजित यूपीएससी भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की अनुपस्थिति चौंकाने वाली रही। कुल पंजीकृत परीक्षार्थियों में से आधे से अधिक परीक्षा देने नहीं पहुंचे, जबकि देर से पहुंचने वाले कई उम्मीदवारों को समय सीमा खत्म होने पर गेट पर ही रोक दिया गया। परीक्षा में पद्मभूषण, फीफा विश्वकप और स्पेस विज्ञान जैसे विषयों पर पूछे गए सवाल भी चर्चा का कारण बने।
बिलासपुर। 30 नवंबर को आयोजित यूपीएससी असिस्टेंट फंड कमिश्नर एवं इनफोर्समेंट ऑफिसर संयुक्त भर्ती परीक्षा में इस बार अभ्यर्थियों की अनुपस्थिति सबसे बड़ा मुद्दा बनकर उभरी। बिलासपुर में कुल 2316 परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, जिनमें से 1259 यानी 54.36% परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। केवल 1057 उम्मीदवारों ने ही परीक्षा दी।
देर से पहुंचे अभ्यर्थियों को नहीं मिली एंट्री
सुबह 9 बजे प्रवेश द्वार बंद होने के बाद कई परीक्षा केंद्रों पर देर से पहुंचे युवा गेट के बाहर ही रुक गए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नियमों के अनुसार एक मिनट की देरी पर भी गेट नहीं खोला जा सकता, वरना सुरक्षा और व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।
केंद्रों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रही। बिलासा गर्ल्स कॉलेज में तो प्रवेश के दौरान सुरक्षा कर्मियों ने ठंड से बचने के लिए पहनी गई ऊनी टोपियां तक उतरवा दीं।
अनुपस्थिति पर कई कारण, सबसे अधिक बाहर से आने वाले छात्र प्रभावित
परीक्षा केंद्रों पर अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या उपस्थित उम्मीदवारों से अधिक रही। विशेषज्ञ मानते हैं कि बड़ी संख्या में बाहरी जिलों और राज्यों से आने वाले अभ्यर्थी देर रात की यात्रा, ट्रेन-बस की देरी, ठंड और समय प्रबंधन की दिक्कतों के कारण परीक्षा नहीं दे पाए।
हाल ही में व्यापमं की परीक्षा में 36% परीक्षार्थी अनुपस्थित थे, लेकिन यूपीएससी का यह आंकड़ा उससे कहीं अधिक रहा।
240 अंक की परीक्षा में विविध विषयों से सवाल
सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक हुए दो घंटे के प्रश्नपत्र में 120 सवाल पूछे गए। अधिकांश प्रश्न मॉडरेट लेवल के रहे, लेकिन जनरल नॉलेज और लेखा-गणित के सवालों ने कठिनाई बढ़ाई।