हनुमंत कथा में शामिल हुए सीएम विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सहित कई दिग्गज, लाखों श्रद्धालुओं ने किया कथा-श्रवण
भिलाई के जयंती स्टेडियम मैदान में आयोजित हनुमंत कथा के दौरान आस्था, भक्ति और विश्वास का अद्भुत संगम देखने को मिला। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर आचार्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार में देश-प्रदेश से पहुंचे सैकड़ों फरियादियों ने कष्ट निवारण के लिए अर्जी लगाई, जिनका समाधान कथा वाचक ने आध्यात्मिक साधना के माध्यम से किया।
भिलाई। जयंती स्टेडियम मैदान, भिलाई में चल रही हनुमंत कथा के तीसरे दिन दिव्य दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दोपहर 12 बजे तक कथा स्थल पूरी तरह खचाखच भर गया, जबकि हजारों श्रद्धालु दूर खुले मैदान में बैठकर दिव्य दरबार और कथा का रसपान करते नजर आए।

दिव्य दरबार में अपनी-अपनी व्यथा लेकर पहुंचे फरियादियों की अर्जियों पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पर्ची के माध्यम से समस्याओं का उल्लेख करते हुए समाधान बताए। इस दौरान प्रेतबाधा, अंधविश्वास, मानसिक तनाव और पारिवारिक परेशानियों से जूझ रहे लोगों को कष्ट निवारण की युक्तियां दी गईं। धमधा क्षेत्र से पहुंचे एक किसान को बेटी के विवाह हेतु दिव्य दरबार के माध्यम से बड़ी सहयोग राशि भी प्रदान की गई, जिसमें कथा संयोजक राकेश पाण्डेय व श्रद्धालुओं ने सहभागिता निभाई।
कथा के दूसरे प्रहर में पं. धीरेंद्र शास्त्री ने हनुमान चालीसा कथा का भावपूर्ण वर्णन किया। शाम 5 बजे से देर शाम तक हनुमान चालीसा की चौपाइयों का दिव्य पाठ कर प्रत्येक पंक्ति का अर्थ विस्तार से समझाया गया, जिससे श्रद्धालु भक्ति में भाव-विभोर होकर झूमते रहे।
हनुमंत कथा में अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास एवं बद्रीनाथ धाम के महंत यज्ञ सम्राट बालक दास की विशेष उपस्थिति रही। वहीं, कथा श्रवण एवं दर्शन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपनी धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय के साथ पहुंचे। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय सहित अनेक जनप्रतिनिधि व्यासपीठ पर पहुंचे और महाआरती में भाग लेकर पं. धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ श्रीराम का ननिहाल है और यहां हनुमंत कथा का आयोजन प्रदेशवासियों के लिए सौभाग्य का विषय है। उन्होंने सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार और हिंदू समाज को एकजुट करने के संकल्प में सहभागिता निभाने का आह्वान किया।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पं. धीरेंद्र शास्त्री के प्रवचन मानव जीवन को दिशा देने वाले हैं। वे केवल कथा वाचक नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति के ध्वजवाहक हैं, जिनके मार्गदर्शन से समाज और प्रदेश का कल्याण संभव है।
इस अवसर पर कथा संयोजक एवं खादी ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष राकेश पाण्डेय, पूर्व विधायक अरुण वोरा, ललित चंद्राकर, लाभचंद बाफना, प्रतिमा चंद्राकर, रजक बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद रजक, दुर्ग-भिलाई भाजपा जिलाध्यक्ष द्वय पुरुषोत्तम देवांगन व सुरेंद्र कौशिक सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।